होली पर बाजार हुआ रंगीन

पिचकारी, रंग व अबीर-गुलाल से सज गयीं दुकानें

By Prabhat Khabar News Desk | March 23, 2024 12:27 AM

रांची.

रांची में होली का रंग चढ़ने लगा है. गली-मोहल्ले से लेकर शहर के प्रमुख बाजार की दुकानें पिचकारी व अबीर-गुलाल से सज चुकी हैं. पिट्ठू बैग पिचकारी, वाटर कैनन, बंदूक वाली पिचकारी से लेकर डोरेमोन, वाटर गन और वाटर टैंक जैसी पिचकारी की वेराइटी बाजार में बच्चों को आकर्षित कर रही है. होली बाजार में खरीदारों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी है. खासकर छोटे बच्चों में रंगोत्सव का उत्साह देखा जा रहा है. बच्चे पिचकारी समेत मास्क और वाटर बैलून की खरीदारी करने में जुटे हैं.

चार बैरल वाला वाटर गन :

इस वर्ष बच्चों को लुभाने के लिए वाटर गन की दर्जनों वेराइटी बाजार में उतारी गयी है. तीन और चार बैरल वाला वाटर गन बच्चों को आकर्षित कर रहा है. वहीं, वाटर गन के बड़े और फाैजी मॉडल लांच किये गये हैं. इनमें तीन से चार लीटर तक वाटर कलर भरा जा सकता है. वाटर गन को बच्चे उसकी रेंज यानी दूर तक स्प्रे करने के हिसाब से खरीद रहे हैं. चार बैरल वाले वाटर गन की कीमत 250-700 रुपये के बीच है.

लड़कियों के लिए कैरी बैग वाली पिचकारी :

होली के बाजार में लड़कियों की पसंद का भी ख्याल रखा गया है. इसके लिए खास कैरी बैग पिचकारी बाजार में है. इसके अलावा बार्बी डॉल, डोरेमोन, स्पाइडर मैन, ट्वीटी जैसी पिचकारी की बिक्री हो रही है. लड़कियों को वजन के कारण असुविधा न हो, इसके लिए कैरी बैग में वाटर सिलिंडर को टांगने की सुविधा दी गयी है. इसमें लगे पाइप और गन से रंग का फुहार किया जा सकेगा. इसकी कीमत 200-800 रुपये के बीच है.

मूंछ, विग व मास्क की मांग बरकरार :

बच्चों के बीच होली में मास्क का जबरदस्त क्रेज है. कार्टून कैरेक्टर से लेकर सुपर हीरो और भगवान की आकृति वाले मास्क बाजार में हैं. वहीं, बड़े लोगों के लिए ड्रैकुला, कंकाल, इवल मास्क मंगाये गये हैं. होली में हेयर विग की मांग बनी हुई है. साधु स्टाइल और डेड लॉक्स वाले हेयर विग के साथ ब्लाॅन्ड, मिक्स कलर, रेनबो, मलिंगा हेयर स्टाइल वाले विग की मांग ज्यादा है. मास्क की कीमत जहां 20 से 80 रुपये तक है. वहीं, हेयर विग की कीमत 150 से 250 रुपये के बीच है. इसके अलावा नकली मूंछ में चार्ली चैपलीन, टीपू सुल्तान, बाजीराव स्टाइल वाली मूंछ 30 से 50 रुपये में उपलब्ध है.

इंजेक्शन और कोला पिचकारी :

होली में पारंपरिक पिचकारी में इंजेक्शन पिचकारी और कोला बोतल वाले डिजाइन की पिचकारी की मांग बनी हुई है. हालांकि, इनके डिजाइन, साइज और क्वालिटी में अंतर है. पेप्सी पिचकारी, बटर फ्लाई पिचकारी, हैंड गन पिचकारी, पिस्टल पिचकारी की कीमत 20 से 200 रुपये के बीच है.

सिलिंडर कलर फ्लेयर और फ्रूट कलर बम :

बाजार में इस वर्ष भी सिलिंडर कलर फ्लेयर की मांग है. सिलिंडर कलर फ्लेयर आकर्षक फायर एक्सटींग्विशर स्टाइल में मौजूद है. बाजार में इसकी मांग खास रंगों के साथ की जा रही है. सिलिंडर कलर फ्लेयर लाल, हरा, गुलाबी, पीला, मिक्स कलर में उपलब्ध है. चार केजी वाले सिलिंडर की कीमत 2000 से 2500 रुपये है. इसके अलावा बच्चों के लिए खास फ्रूट कलर बॉम्ब मंगाये गये हैं. इन रंगों को लगाने पर न स्किन एलर्जी होगी न ही मुंह में चले जाने पर नुकसान होगा. अच्छी महक के लिए रंग में लेमन, मैगो, ऑरेंज और अनार की खुशबू मिलेगी. इनकी कीमत प्रति पैकेज 300 से 350 रुपये है. इसके अलावा कलर फॉग अनाड़, कलर बॉटल सो और पार्टी पॉपर वाले कलर फ्लेयर की कीमत 40 रुपये प्रति पीस से 250 रुपये तक है.

मथुरा और रायपुर से मंगाये गये हर्बल गुलाल

:

बाजार में लोग हर्बल गुलाल खरीदना पसंद कर रहे हैं. इनकी पैकेजिंग बोतल और फैमिली पैक में की गयी है, जो अलग-अलग वेराइटी और महक के साथ उपलब्ध है. दुकानदारों ने बताया कि हर्बल गुलाल को खास तौर पर मथुरा और रायपुर से मंगाया गया है. इनकी कीमत 40 रुपये प्रति पैकेट है. वहीं, 350-400 रुपये में फैमिली पैक उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version