पारा के साथ चढ़ा एसी, कूलर और पंखों का बाजार
गर्मी का असर एसी, कूलर और पंखे की बिक्री पर साफ दिखायी दे रहा है.
रांची. गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है. रांची में ही तापमान 40 और इससे अधिक पहुंच गया है. लोग परेशान हैं. गर्मी का असर एसी, कूलर और पंखे की बिक्री पर साफ दिखायी दे रहा है. पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी के कारण इन उत्पादों की बिक्री में और तेजी आ गयी है. स्थिति यह है कि एसी, कूलर और पंखे की बिक्री पिछले साल से अधिक हुई है.
हनीकॉम्ब पैड वाला कूलर दे रहा अधिक ठंडक
कूलर अधिक ठंडक दे सके, इसके लिए लोग हनीकॉम्ब पैड वाला कूलर पसंद कर रहे हैं. पहले खस वाला कूलर अधिक चलन में था. हनीकॉम्ब पैड वाला कूलर दुर्गंध नहीं देता है. साथ ही यह अधिक ठंडक भी देता है. बाजार में रिमोट कूलर के साथ-साथ डिजिटल कूलर भी है. मिनी साइज का कूलर भी काफी डिमांड में है.18,000 यूनिट कूलर की हुई है बिक्री
बजाज के डिस्ट्रीब्यूटर (शक्ति डिस्ट्रीब्यूटर) मुकेश अग्रवाल और नालंदा इंटरप्राइजेज (सिंफनी) के निदेशक गौरव अग्रवाल ने कहा कि इस बार अब तक रांची में गर्मी के दौरान लगभग 18,000 कूलर की बिक्री हो चुकी है. पिछली बार यह आंकड़ा लगभग 15,000 यूनिट था. जबकि, अब तक रांची में लगभग 25,000 पंखों की बिक्री हो गयी है. वहीं, पिछले साल यह आंकड़ा लगभग 20 हजार था.1़ 5 टन वाले एसी की अधिक डिमांड
गर्मी में सबसे अधिक लोग 1़ 5 टन वाले एसी की डिमांड कर रहे हैं. खास कर फाइव स्टेप एडजस्टेबल एसी भी पसंद कर रहे हैं. यह कमरे में व्यक्ति के हिसाब से यह कूलिंग करता है. वोल्टास कंफर्ट प्वाइंट ब्रांड शॉप के निदेशक गौरव बजाज ने कहा कि अब तक सीजन में लगभग 20,000 एसी की बिक्री हो चुकी है. पिछले साल की तुलना में यह अधिक है. हाल में पड़ी भीषण गर्मी के कारण बिक्री में और तेजी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है