16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में सर्दी की दस्तक के साथ सजा गरम कपड़ों का बाजार, पोताला मार्केट में उपलब्ध है ये खास कलेक्शन

रांची में सर्दी की दस्तक के साथ गरम कपड़ों का बाजार भी सज चुका है. इस बार ठंड के बाजार में फैशन की गरमाहट दिख रही है. राजधानीवासियों को पोताला मार्केट (Potala Market ) का बेसब्री से इंतजार रहता है. यह विंटर फैशन के लेटेस्ट कलेक्शन का परफेक्ट ठिकाना है.

Ranchi News: राजधानी में सर्दी दस्तक दे चुकी है. बाजार भी ठंड के कपड़ों से सज चुका है, लेकिन सर्दियों में सबसे बड़ा चैलेंज होता है कि पहनें तो पहनें क्या. इस मौसम में खुद को ठंड से बचाने के अलावा फैशन को मेंटेन करने की चुनौती भी होती है. लेकिन यह ठंड का मौसम साथ में फैशन भी लेकर आता है. पहनने के लिए ढेरों वेराइटी मिल जाती है. यही कारण है कि इस बार भी ठंड के बाजार में फैशन की गरमाहट दिख रही है. बच्चों से लेकर बड़ों तक के वुलेन कलेक्शन में फैशन का तड़का लगाया गया है.

जेंट्स के लिए लॉन्ग ओवर कोट की पेशकश

जेंट्स वियर की बात करें, तो इस वर्ष जेंट्स के लिए लॉन्ग ओवर कोट की पेशकश की गयी है. युवाओं में इसकी डिमांड भी दिख रही है. वहीं वुलेन कलेक्शन एवर ग्रीन कलर जैसे ब्लैक, नेवी ब्लू और ग्रे जैसे रंगों में तैयार किये गये हैं. ये इस वर्ष बाजार को बिल्कुल नया लुक दे रहे हैं. इसकी कीमत चार से 10 हजार रुपये के बीच है. वहीं लेडीज वियर में कलरफुल कोट, जैकेट्स और हाई नेक का ट्रेंड दिख रहा है. इसे महिलाएं खास अवसर पर ट्राई कर सकती हैं. साथ ही गर्ल्स के बीच हुडीज का जबरदस्त क्रेज दिख रहा है. फ्रंट जिप वाले स्वेट शर्ट स्टाइल के हुडी को काफी पसंद किया जा रहा है. बच्चों के लिए इस साल वुलेन कोट का ट्रेंड है. ब्वॉयज के लिए स्वेटर, कार्डिगन कोट जैकेट और ट्रैक सूट सेट तैयार हैं, वही बेबी गर्ल्स के लिए वुलेन फ्रॉक भी आकर्षित कर रहे हैं. बच्चों के कलरफुल हुडीज भी अभिभावकों को आकर्षित कर रहे हैं.

लेटेस्ट कलेक्शन का परफेक्ट ठिकाना है पोताला

सर्कुलर रोड स्थित महेंद्र सिंह कॉलेज कैंपस में पोताला तिब्बतीयन मार्केट भी लग चुका है. एचइसी चेक पोस्ट के समीप भी 22 स्टॉलों के साथ मार्केट शुरू हो गया है. राजधानीवासियों को पोताला मार्केट का बेसब्री से इंतजार रहता है. यह विंटर फैशन के लेटेस्ट कलेक्शन का परफेक्ट ठिकाना है.

Also Read: World Transport day: परिवहन दिवस आज, वाहन रजिस्ट्रेशन व रेवेन्यू कलेक्शन में बोकारो पांचवें स्थान पर
ये खास कलेक्शन

  • हैंडी स्कार्फ और इयर कैप सबको आकर्षित कर रहा है. साथ ही मोतियों वाले हेयर बैंड लुक के इयर कैप भी देखे जा सकते हैं. कीमत 150-190 रुपये है.

  • फेदर जेंट्स स्वेटर भी बिल्कुल नये लुक में आया है. अब तक सिर्फ लेडीज स्वेटर में ही फेदर का इस्तेमाल देखा जाता था. इसकी कीमत 1100 से 1400 रुपये तक है.

  • फेदर ब्लेजर : अब ब्लेजर में भी फेदर का इस्तेमाल होने लगा है. जो बिल्कुल नया है और लोगों को लुभा रहा है. फॉर्मल लुक के ब्लेजर में फेदर का प्रयोग बेहतरीन लुक दे रहा है. इसकी कीमत 2500 से 2600 रुपये तक है.

  • हैंड वर्क पोंचू : आम तौर पर पोंचू में हैंड वर्क कम दिखता है, लेकिन इस बार पोताला मार्केट में छोटी बच्चियों और महिलाओं के लिए पोंचू में हैंड वर्क देखा जा सकता है. इसमें इम्ब्रॉयडरी के अलावा स्टोन वर्क भी है. इसकी कीमत 600 से 1100 रुपये तक है.

ये खास कांबिनेशन

  • हुडीज

  • जॉगर

  • ट्राउजर

  • स्वेटर

  • स्वेट शर्ट

  • जींस एंड ब्लेजर

  • लेदर जैकेट

  • मफलर

  • लॉन्ग ओवर कोट

पोताला में उपलब्ध गरम कपड़ों की रेंज

  • स्वेटर 480-1200

  • जैकेट 980-1800

  • स्वेट शर्ट 480-1200

  • शॉल 270-980

  • स्टॉल 260-1500

  • ग्लव्स 70-200

  • मोजा 40-200

  • पोंचू 600- 1100

  • ब्लेजर 2000-2600

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें