अक्षय तृतीया को लेकर बाजार तैयार
अक्षय तृतीया को लेकर रांची का बाजार तैयार है. पिछले साल के मुकाबले इस बार 10 से 15 प्रतिशत अधिक कारोबार होने की संभावना है.
रांची. अक्षय तृतीया को लेकर बाजार पूरी तरह से तैयार है. कारोबारियों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार 10 से 15 प्रतिशत अधिक कारोबार होने की संभावना है. रांची में इस बार सबसे अधिक 25 लाख के हीरे का गले और कान का सेट, तो 19 लाख रुपये के सोने का सेट बिकेगा. इसकी बुकिंग हुई है. सोने और चांदी के बढ़ते दाम के बाद भी रुझान कम नहीं है. सोना 67,000 रुपये प्रति 10 ग्राम, तो चांदी 84,000 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. इधर, लोगों को आकर्षित करने के लिए दुकानदार ऑफर दे रहे हैं. अक्षय तृतीया के दिन अधिक भीड़ रहती है. इसे देखते हुए लोगों ने प्री बुकिंग करायी है. लोग इस दिन ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान की भी खरीदारी करते हैं.
एक सप्ताह पहले शुरू हो गयी थी प्री बुकिंग
अक्षय तृतीया को लेकर एक सप्ताह पहले से बुकिंग शुरू हो गयी थी. सोने के बढ़ते दामों को देखते हुए दुकानदारों ने गोल्ड प्रोटेक्शन स्कीम भी चलाया. स्कीम के तहत गोल्ड रेट को आप लॉक कर सकते हैं. कीमत बढ़ने पर दाम नहीं बढ़ेगा. जबकि, दाम गिरने पर घटी हुई कीमत ही ली जायेगी. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सोने के गहनों के मेकिंग चार्ज पर 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. वहीं डायमंड के गहनों पर जीरो मेकिंग चार्ज से लेकर कीमत में 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. इस दिन जमीन और फ्लैट की भी रजिस्ट्री करायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है