14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : बहूबाजार में दुकान तोड़ने के लिए मार्किंग किये जाने के विरोध में दिया धरना

दुकानदारों ने कहा कि फ्लाइओवर निर्माण के लिए पहले ही यहां की दुकानों को 11 फीट से लेकर 26 फीट तक तोड़ा गया है.

रांची. बहूबाजार दुकानदार संघ के अध्यक्ष राजू महतो की अध्यक्षता में बुधवार को दुकानदारों ने बहूबाजार चौक पर धरना दिया. इस दौरान राजू महतो ने कहा कि फ्लाइओवर निर्माण के लिए पहले ही यहां की दुकानों को 11 फीट से लेकर 26 फीट तक तोड़ा गया है. विकास कार्यों को लेकर दुकानदारों ने विरोध नहीं किया. परंतु पथ निर्माण विभाग ने दुकानों को फिर से 14 फीट तोड़ने का निशान लगाया है. इसका दुकानदार संघ विरोध करता है. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से अनुरोध किया है कि बहूबाजार में पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक समुदाय की छोटी-छोटी दुकानें हैं. अगर इन्हें बसाये बिना दुकानों को तोड़ा गया, तो ये रोड पर आ जायेंगे. धरने में राजकुमार नागवंशी, सुखपाल सिंह, मो शकील, मो इस्माइल, मो जमाल अंसारी, मो जफर, बृजेश कुमार ठाकुर, अमित कुमार विश्वकर्मा, मो सिराज, मो खुर्शीद, मो इकबाल, मो इस्माइल, मो जहांगीर, आसिफ इकबाल, बसंत महतो, मनीष कुमार, ज्योति लकड़ा, नीरज तिग्गा, सुधीर घोष, धनंजय तिवारी, मो शमशेर आदि शामिल थे.

बहूबाजार कनेक्टिंग फ्लाइओवर के लिए मिट्टी की जांच शुरू

रांची. बहू बाजार कनेक्टिंग फ्लाइओवर के लिए मिट्टी की जांच शुरू हो गयी है. वहीं, जमीन के अंदर चट्टान आदि भी देखे जा रहे हैं. यानी, पाइलिंग का काम शुरू करने के पहले की सारी प्रक्रिया की जा रही है. इस जांच के बाद उपयुक्त स्थान पर पाइलिंग के कार्य किये जायेंगे. फिर आगे का काम होगा. पटेल चौक के पहले से लेकर बहू बाजार तक फ्लाइओवर का निर्माण कराया जायेगा. सिरमटोली फ्लाइओवर से वाहन सीधे कांटाटोली फ्लाइओवर पर चढ़ सकेंगे, इसकी व्यवस्था की जायेगी. इसका निर्माण पथ निर्माण विभाग की ओर से कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें