Wedding dates in 2021, Vivah Muhurat 2021, Jharkhand News रांची : 22 अप्रैल से पुनः शहनाई बजने लगेगी. 14 अप्रैल की रात को खरमास 2:40 बजे समाप्त हो रहा है. 15 अप्रैल से वैवाहिक कार्य की तैयारी शुरू हो जायेगी. इसी दिन से विवाह के गीत आदि शुरू हो जायेंगे. इस बार जनवरी से लेकर मार्च तक में शुभ मुहूर्त नहीं था़ 14 मार्च से खरमास शुरू होने के कारण शहनाई बंद थी. अब फिर 22 अप्रैल से शहनाई बजने लगेगी. 20 जुलाई को हरिशयनी एकादशी है.
इसके बाद चार माह तक विवाह कार्य बंद हो जायेंगे. 15 नवंबर को देवोत्थान एकादशी है. इसके बाद फिर शादी का मुहूर्त शुरू हो जायेगा़ फिर 14 दिसंबर से 14 जनवरी तक खरमास रहेगा. 15 जनवरी के बाद से विवाह कार्य शुरू होगा. 22 फरवरी से गुरु अस्त हो जाने के कारण लग्न नहीं है.वही 14 मार्च से खरमास शुरू हो जाने के कारण 14 अप्रैल तक लग्न नहीं है.
अप्रैल 22, 25, 26, 27, 28, 29, 30
मई 01, 02, 03, 07, 08, 09, 12, 13, 14, 19, 20,
21, 22, 24,26, 27, 28, 29, 30
जून 05, 11, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 26
जुलाई 01, 02, 06, 07, 08,12, 15,16, 20
नवंबर 19, 20, 21, 26, 28, 29
दिसंबर 01, 02, 05, 07, 12, 13, 14
जनवरी 2022 20, 22, 23, 25, 27, 28, 29, 30, 31.
फरवरी 05, 06, 09, 10, 16, 17, 18, 19, 22.
Marriage Dates In 2021 Mithila Panchang : मिथिला पंचांग के अनुसार
अप्रैल 16, 23, 25, 26, 30
मई 02, 03, 07, 09, 12, 13, 21, 23, 24, 26, 30, 31
जून 04, 06, 10, 11, 20, 21, 24, 25, 27, 28
जुलाई 01, 04, 07, 14, 15
नवंबर 19, 21, 22, 24
दिसंबर 01, 02, 05, 08, 09, 10, 13
Posted By : Sameer Oraon