23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : हनीमून के लिए स्वदेशी डेस्टिनेशन पसंद कर रहे नवविवाहित जोड़े

हनीमून पर जाने को तैयार कपल्स सी-बीच के लिए अब गोवा, दीघा और पुरी की बजाय नये लोकेशन को सर्च कर रहे हैं. इसमें केरल के सी -बीच कपल्स की पहली पसंद बन रहे हैं.

रांची : शादी-विवाह का लगन शुरू हो गया है. नव-विवाहित जोड़े शादी के बाद अपने पहले डेस्टिनेशन ट्रैवल को लेकर उत्साहित नजर आते हैं. हनीमून को लेकर खास तैयारी की जाती है. कई कपल शादी की शॉपिंग के साथ-साथ आपसी चर्चा कर ट्रैवल डायरी तैयार करते हैं. इसमें एक-दूसरे की पसंद का खास ध्यान रखा जाता है. इसमें किसी की पसंद सी-बीच वाले इलाके बनते हैं, तो किसी को पहाड़ व वैली पसंद आती है. कई कपल हनीमून के लिए ऐसे डेस्टिनेशन का चयन कर रहे हैं, जो शहर की भीड़-भाड़ से दूर हैं. वहीं, फॉरेन डेस्टिनेशन आज भी कपल को अपनी ओर खींचता हैं. दूसरी ओर अब स्वदेशी डेस्टिनेशन को लेकर यंग कपल्स के बीच खास उत्साह नजर आता है. इंटरनेट की दुनिया ने कपल्स को हनीमून डायरी बनाने की सुविधा दे दी है. कपल्स अब किफायती व रोचक जगहों को चुन रहे हैं. रिसर्च बेस्ड लोकेशन का चयन ट्रैवल टाइम व स्टे के साथ-साथ फूड वेराइटी के अनुसार किया जा रहा है. पेश है रिपोर्ट….

सी-बीच के लिए केरल बन रहा फर्स्ट च्वाइस

हनीमून पर जाने को तैयार कपल्स सी-बीच के लिए अब गोवा, दीघा और पुरी की बजाय नये लोकेशन को सर्च कर रहे हैं. इसमें केरल के सी -बीच कपल्स की पहली पसंद बन रहे हैं. इनमें कोवलम, वर्कला व कोची के सी-बीच लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. यंग कपल्स जो ट्रैवल डायरी बनाना पसंद कर रहे हैं, उनके फेवरिट सी-बीच डेस्टिनेशन में यह जगह टॉप पर है. इसके अलावा शांत व सुंदर सी-बीच डेस्टिनेशन के लिहाज से पुडुचेरी के अलग-अलग बीच लेकेशन – रॉक बीच, पैराडाइज बीच, सीरीनिटी बीच, ऑराे बीच, सैनड्यून्स व वीरमबत्तिनम बीच भी कपल्स को आकर्षित कर रही है. इसके अलावा न्यूली वेडिंग कपल्स, जो डीप डाइविंग, स्नॉक्लिंग, स्कूबा डायविंग जैसे वाटर एडवेंचर का शौक रखते हैं, वह अब लक्षद्वीप व अंडमान को अपने ट्रैवल डेस्टिनेशन के रूप में चुन रहे हैं.

Also Read: झारखंड में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा : मार्ग, समय, तारीख एवं पड़ाव तय करने पाकुड़ गई टीम
नॉर्थ ईस्ट की वैली देगी सुकून

वैसे कपल्स, जिन्हें ट्रैवल डेस्टिनेशन के तौर पर पहाड़ी इलाके पसंद हैं, वह नॉर्थ ईस्ट में लोकेशन हंट कर सकते हैं. इसकी शुरुआत रांची से नजदीक दार्जिलिंग से कर सकते हैं. दार्जिलिंग पहुंचने पर कपल्स शहर का सफर दार्जिलिंग हिमालयन रेलवेज के टॉय ट्रेन से कर सकेंगे. टॉय-ट्रेन का यह सफर काफी रोमांचक होगा. दार्जिलिंग पहुंचने वाले कपल्स टाइगर वैली से कंचनजंगा हिमालयन रेंज की खूबसूरती देख सकेंगे. आस-पास के लोकल प्वाइंट में घूम मॉनेस्ट्री, बतासिया लुप, जैपनीज टेंपल, पीस पगोडा, रॉक गार्डेन जैसे स्पॉट खास हैं. इसके अलावा वैली राइड में दार्जिलिंग से मिरीक तक का सफर काफी रोमांचक होगा. पाइन और क्रिसमस ट्री से भरा रास्ता कपल्स को फोटो सेशन के कई प्वाइंट से रूबरू करायेगा. साथ ही रास्ते में गोल पहाड़ समेत अन्य ट्री गार्डेन हिल्स कपल्स को बेस्ट लाइफ एक्सपीरियंस देंगे. वहीं, शाम के समय मॉल रोड पर कपल्स स्थानीय व्यंजन के साथ-साथ लोकल आर्टिजन की खरीदारी कर सकेंगे.

सिक्किम के रोपवे को मिस न करें

पहाड़ के साथ-साथ बर्फीले इलाके को पसंद करने वाले कपल्स अपने ट्रैवल डेस्टिनेशन में सिक्किम का चयन कर सकते हैं. यहां पहुंचने पर लोकल 10 प्वाइंट – छोर्टन मॉनेस्ट्री, रोपवे, इंची मॉनेस्ट्री, हनुमान टोक, गणेश टोक, ऑर्गेनिक व्यू प्वाइंट, प्लांट कंजर्वेशन, ताशी व्यू प्वाइंट, गॉनजेंग मॉनेस्ट्री व बाखथांग वॉटरफॉल का आनंद दिनभर ले सकेंगे. तीन से चार दिन का समय होने पर कपल्स एक पूरा दिन देश के सिल्क रूट में बिता सकते हैं. यह डेस्टिनेशन नाथुल्ला पास के नाम से प्रसिद्ध है, जहां लोग छांगु लेक के साथ-साथ बाबा हरभजन सिंह मंदिर, जीरो प्वाइंट समेत अन्य इलाके में घूम सकते हैं. नाथुल्ला पास जाने के लिए लाेकल ट्रैवलर से परमिट बनवाना होगा, जिसके लिए कपल्स के पास वोटर आइडी या पासपोर्ट होना जरूरी है. इसके अलावा गैंगटॉक से लाचेन का सफर कपल्स को बर्फीले चादर से रूबरू करायेगा.

नॉर्थ ईस्ट में होम स्टे से होगी बचत

कम से कम खर्च में घूमने के लिए कपल्स नॉर्थ इस्ट में होटल की जगह होम स्टे को अपना सकते हैं. नॉर्थ ईस्ट के स्थानीय लोग अपने घर पर ही प्राइवेट मास्टर बेडरूम की सुविधा देंगे, जिसमें कपल्स प्रतिदिन 2200 से 4800 रुपये तक का खर्च सुविधानुसार कर सकते हैं. होम स्टे के तौर पर नॉर्थ इस्ट में कई जगह फॉरेस्ट स्टे की सुविधा भी मिल जायेगी. होम स्टे की खासियत है कि कपल्स को अपने हनीमून में तीन टाइम का खाना घरेलू स्वाद में मिल जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें