हटिया : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के रायडी हजाम में 22 वर्षीय नसीमा खातून की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. मामले में मृतका के पिता डोरंडा निवासी एबिन खान ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बेटी की हत्या का आरोप उसके पति मो इरशाद खान व सास-ससुर पर लगाया है.
पुलिस ने इरशाद खान को गिरफ्तार कर लिया है. एबिन खान ने आवेदन में कहा है कि उनकी बेटी को दहेज के लिए मार दिया गया. वह फोन पर हमेशा बताती थी कि ससुराल वाले पैसे के लिए मारपीट करते हैं. उन्हें पूरा शक है कि ससुराल वालों ने नसीमा को मार कर उसे आत्महत्या का रूप दिया है. तुपुदाना ओपी प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है.
ओरमांझी में छात्रा ने की खुदकुशी : बारीडीह पंचायत अंतर्गत वीर टोली आनंदी निवासी कविता कुमारी (20) ने रविवार की रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कविता (पिता स्व धनपत महतो) की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
Post by : Pritish Sahay