17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में विवाहिता ने फांसी लगायी, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया गंभीर आरोप

पुलिस मायके वालों के आवेदन का इंतजार कर रही है. प्राथमिकी या यूडी केस दर्ज होने के बाद शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा. पुलिस कोघटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है.

रांची : हटिया के महावीर मंदिर के समीप रहनेवाले सावन कुमार गुप्ता की पत्नी पूजा कुमारी उर्फ रिया (33) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार शाम 7:30 बजे की है. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर जगन्नाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पिस्का मोड़, ओंकार होटल के समीप रहनेवाले मृत महिला के मायके वालों को भी पुलिस ने घटना की जानकारी दे दी है. विवाहिता के भाई ने कहा कि पूजा को ससुराल में मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया गया कि उसने आत्महत्या कर ली. पूजा द्वारा आत्महत्या किये जाने की खबर पाकर मायके वाले भी हटिया पहुंचे.

पुलिस मायके वालों के आवेदन का इंतजार कर रही है. प्राथमिकी या यूडी केस दर्ज होने के बाद शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा. पुलिस कोघटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है. उसमें महिला ने लिखा है कि मैं स्वेच्छा से जान दे रही हूं. इसमें मेरे पति या माता-पिता का कोई दोष नहीं है. बाबू का ध्यान रखियेगा. पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है. पूजा कुमारी की शादी 11 साल पहले हुई थी.

Also Read: झारखंड: रांची की छात्रा ने धनबाद में की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद, हिरासत में कोचिंग संचालक

इधर, इस संबंध में महिला के भाई अमित गुप्ता का कहना है कि मेरी बहन से जबरन सुसाइड नोट लिखवाया गया है. उसे काफी दिनों से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. कुछ दिन पहले वह बीमार थी, तो वह मायके आयी थी. उसके पति ने धमकी दी थी कि यदि वापस नहीं आयी तो तुम वहीं रहना, मेरे घर पर नहीं आना. गुरुवार की शाम सुसाइड करने के एक घंटे पहले बहन से बात हुई थी. एक घंटा बाद ही उसके मरने की जानकारी मिली. इससे साफ है कि उसे आत्महत्या के लिए उकसाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें