सुहागिनों ने वट की पूजा कर मांगी पति की लंबी उम्र

स्नान दान के ज्येष्ठ मास की अमावस्या पर सुहागिनों ने अखंड सुहाग की कामना के लिए गुरुवार को वट सावित्री का व्रत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 1:28 AM

रांची. स्नान दान के ज्येष्ठ मास की अमावस्या पर सुहागिनों ने अखंड सुहाग की कामना के लिए गुरुवार को वट सावित्री का व्रत किया. पति की लंबी आयु के लिए बरगद पेड़ की पूजा की और आशीर्वाद लिया. साथ ही पहाड़ी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. यह व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है. मान्यताओं के अनुसार सावित्री ने पति सत्यवान के प्राणों की रक्षा के लिए वट वृक्ष के नीचे यमराज की पूजा की, जिससे प्रसन्न होकर यमराज ने सत्यवान की आयु बढ़ा दी. सुहागन स्त्रियां सावित्री की तरह वटवृक्ष के नीचे पूजा करती हैं और पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. इधर, महिलाओं ने प्रात:काल स्नान-ध्यान कर सोलह शृंगार किया और वट वृक्ष के पास पहुंची. पूजा के बाद कथा सुनी और बड़ों का आशीर्वाद लिया. घर में पति के चरण धोये और पंखा डुलाकर आशीर्वाद लिये. कई महिलाओं ने सामूहिक रूप से पूजा की और गीत गाये. वट सावित्री को लेकर नवविवाहिताओं में खासा उत्साहित दिखा. इधर कई सुहागिनों ने घरों में ही बरगद के पौधों व उनकी डाली को लाकर पूजा-अर्चना की. वहीं अपार्टमेंट में महिलाओं ने सामूहिक रूप से पूजा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version