शहीद निर्मल महतो शहादत दिवस : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने किया नमन, बोले- इनका बलिदान हमेशा करेगा प्रेरित

वीर शहीद निर्मल महतो की शहादत दिवस मनायी गयी. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन जहां जमशेदपुर में निर्मल दा को नमन किया, वहीं सिल्ली में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने श्रद्धाजंलि अर्पित किया. इस मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि निर्मल दा हमारी जड़ों में हैं. झारखंड की फिजाओं में उनके विचार हमेशा आबाद रहेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2022 5:50 PM

Jharkhand News: वीर शहीद निर्मल महतो को आज पूरा झारखंड याद कर रहा है. आज 35वीं शहादत दिवस है. झारखंड आंदोलनकारी वीर शहीद निर्मल महतो शहादत दिवस पर पूरे राज्य में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस श्रद्धांजलि सभा में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भी शिरकत की.

झारखंड अलग राज्य के लिए त्याग और बलियान युगों-युगों तक प्रेरित करेगा

रांची के सिल्ली स्थित वीर शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि निर्मल दा हमारी जड़ों में हैं. झारखंड की फिजाओं में उनके विचार हमेशा आबाद रहेंगे. जुल्म, अत्याचार एवं शोषण के खिलाफ अनवरत संघर्ष करनेवाले वीर शहीद निर्मल महतो का नाम झारखंड के वजूद से जुड़ा है. निर्मल दा का एक ही सपना था कि अपना अलग झारखंड प्रांत हो, ताकि यहां रहने वाले लोगों को शोषण, उत्पीड़न, अत्याचार और भ्रष्‍टाचार से मुक्ति दिलायी जा सके. उन्होंने अलग राज्य की लड़ाई के लिए युवाओं को लामबंद कर जो अलख जगायी थी, उसे भुलाया नहीं जा सकता. अलग राज्य आंदोलन के मसीहा वीर शहीद निर्मल दा का त्यागपूर्ण जीवन तथा झारखंड अलग राज्य के लिए उनका बलिदान हम सभी को युगों-युगों तक प्रेरित करेगा.

अत्याचार और शोषण के खिलाफ संघर्ष के प्रतीक थे निर्मल दा

आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि निर्मल दा जुल्म, अत्याचार एवं शोषण के खिलाफ संघर्ष के प्रतीक थे. वीर शहीद निर्मल महतो आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका व्यक्तित्व आज भी हमें प्रेरित करता है. उनके विचार, मूल्य, साहस एवं आदर्श को जिंदा रखना हर झारखंडी की जिम्मेदारी है.

Also Read: Special Story: बहुत ही जिद्दी स्वभाव के थे निर्मल महतो एक बार जो ठान लेते वह करके ही मानते

निर्मल दा का व्यक्तित्व और विचार हमारे लिए है प्रेरणास्त्रोत

झारखंड आंदोलन के महानायक वीर शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता ने कहा कि निर्मल दा ने हमेशा जुल्म, अत्याचार, शोषण के खिलाफ संघर्ष किया. वे झारखंड आंदोलन के एक आक्रामक चेहरा थे. झारखंड आंदोलन को गति देने में उनकी भूमिका अहम रही. उनका व्यक्तित्व और विचार हमारे प्रेरणास्रोत हैं.

राज्य के सभी प्रखंड और जिला कार्यालय में दी गयी श्रद्धांजलि

वीर शहीद निर्मल महतो शहादत दिवस पर आजसू पार्टी ने राज्य के सभी प्रखंड एवं जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इसी क्रम में रांची स्थित केंद्रीय कार्यालय तथा जेल चौक स्थित शहीद निर्मल महतो की आदमकद प्रतिमा पर आजसू पार्टी के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया.

शहादत दिवस में इनकी रही सहभागिता

श्रद्धांजलि सभा में आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय सचिव बनमाली मंडल, अखिल झारखंड छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह, रांची जिला कमेटी के पदाधिकारी राजू नायक, आजसू पार्टी रांची महानगर पदाधिकारी दया शंकर झा सहित अन्य पदाधिकारी एवं नेता उपस्थित थे.

Also Read: निर्मल दा को इलाके के लोग मानते थे पंच, बहन ने बयां की उनकी यादें

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version