ranchi news : तेग बहादुर सिमरये घर नउ निधि आवै धाई…
ranchi news : सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर जी महाराज का 350 साला शहादत पर्व छह दिसंबर को मनाया जायेगा. इसको लेकर बुधवार को गुरुद्वारा मेन रोड में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के श्री अखंड पाठ साहिब की शुरुआत हुई.
गुरु तेग बहादुर जी का 350साला शहादत पर्व पर सजेगा दीवान रांची. सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर जी महाराज का 350 साला शहादत पर्व छह दिसंबर को मनाया जायेगा. इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड में दीवान सजाया जायेगा. इसको लेकर बुधवार को गुरुद्वारा मेन रोड में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के श्री अखंड पाठ साहिब की शुरुआत हुई. हुजूरी रागी जत्था भाई भरपूर सिंह ने तेग बहादुर सिमरये घर नउ निधि आवै धाई… शबद का गायन किया. गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी भाई विक्रम सिंह ने अरदास कर श्री अखंड पाठ साहिब की शुरुआत की. यह पाठ लगातार 48 घंटे तक किया जायेगा, जिसकी समाप्ति छह दिसंबर सुबह 09:30 बजे होगी. इसके बाद सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक विशेष दीवान सजाया जायेगा. आज होगी सब्जी काटने की सेवा इस दिन बंटनेवाली लंगर को लेकर सब्जी काटने की सेवा गुरुवार को गुरुद्वारा मेन रोड में सिख सेवक जत्था की ओर से स्त्री सत्संग सभा द्वारा की जायेगी. यह जानकारी गुरुद्वारा साहिब के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी ने दी. उन्होंने सभी साध संगत से इसमें हिस्सा लेने का आग्रह किया है. इस अवसर पर खेम कौर राज, सुरिंदरपाल कौर, परमजीत कौर, जतिंदर कौर, सरबजीत कौर, संध्या मेहता, बलबीर कौर, अजीत कौर चावला, लखविंदर कौर, सोनिया भसीन, चरणजीत कौर, सोनम आहूजा, मीणा आहूजा, मलकियत सिंह, हरजीत सिंह, परमजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह, कृपाल सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है