गुरु अर्जन देव का शहीदी गुरु पर्व 10 को

गुरु अर्जन देव जी का शहीदी गुरु पर्व 10 जून को मनाया जायेगा. श्री गुरु सिंह सभा की ओर से गुरुनानक स्कूल में विशेष दीवान सजाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 12:40 AM

रांची. गुरु अर्जन देव जी का शहीदी गुरु पर्व 10 जून को मनाया जायेगा. श्री गुरु सिंह सभा की ओर से गुरुनानक स्कूल में विशेष दीवान सजाया जायेगा. उधर, नौ जून को मेन रोड गुरुद्वारा में शाम सात से रात से नौ बजे तक दीवान सजाया जायेगा. इसमें पटना साहिब के रागी जत्था भाई एस सिंह शबद गायन करेंगे. स्त्री सत्संग सभा की ओर से मेन रोड गुरुद्वारा में हर दिन सुखमनी साहिब का पाठ किया जा रहा है, जिसमें जपियो जिन अरजन देव गुरु फिर संकट जोन गर्भ न आयो…शबद का गायन किया जा रहा है. इसका समापन सात जून को होगा. हर दिन शाम में चार से 5:30 बजे तक पाठ की लड़ी चल रही है. मौके पर बीबी सुरेंद्र कौर, खेम कौर, परमजीत कौर, संध्या रानी मेहता, सोनिया भसीन, तरनजोत कौर अलंग, लखविंदर कौर, सतपाल कौर, बलवीर कौर, संध्या रानी, सोनम आहूजा, जसप्रीत कौर, हरप्रीत कौर, बेबी कोहली, जितेंद्र कौर, हरभजन कौर सहित अन्य उपस्थित थीं. नौ और 10 जून को गुरु अर्जन देव जी का शहादत दिवस मनाया जायेगा. नौ जून को गुरुद्वारा परिसर मेन रोड में विशेष दीवान सजाया जायेगा. 10 जून को गुरुनानक स्कूल परिसर में शहादत दिवस पर दीवान सजाया जायेगा. इसमें पटना साहिब के रागी भाई सरबजीत सिंह शबद गायन करेंगे. उधर गुरुद्वारा साहिब की ओर से गुरमत ट्रेनिंग कैंप का आयोजन 28 से दो जून तक किया गया है. कैंप में पांच से 15 वर्ष तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. इस कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. चंडीगढ़ के सरदार गुरुचरण सिंह के नेतृत्व में गतका दस्तार सजना डुमाला से इतिहास और सिख मर्यादा की जानकारी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version