ranchi news : रातू रोड में गुरु तेग बहादुर का शहीदी गुरु पर्व आज, सजेगा विशेष दीवान

ranchi news : गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व समेत दिसंबर और जनवरी माह में होनेवाले सभी कार्यक्रम को लेकर सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 12:16 AM

लाइफ रिपोर्टर @ रांचीगुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व समेत दिसंबर और जनवरी माह में होनेवाले सभी कार्यक्रम को लेकर सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने बताया कि गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा की ओर से शुक्रवार को गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी गुरु पर्व मनाया जायेगा. कृष्णा नगर कॉलोनी में सुबह 08 से 9:15 बजे तक विशेष दीवान सजाया जायेगा. दीवान में स्त्री सत्संग सभा व हुजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह शबद गायन करेंगे. गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी कथावाचन कर साध-संगत को निहाल करेंगे. बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया. 21 से 28 दिसंबर तक सत्संग सभा द्वारा गुरु गोबिंद सिंह जी के परिवार की शहादत की स्मृति में शहादत सप्ताह मनाया जायेगा.

एक जनवरी को भी सजेगा विशेष दीवान

वहीं नववर्ष के आगमन की खुशी में एक जनवरी को सुबह आठ से 10 बजे तक विशेष दीवान सजाया जायेगा. इस दीवान में दरबार साहिब के भाई कमलजीत सिंह व भाई मान सिंह विशेष रूप से शामिल होंगे. छह जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व मनाया जायेगा. गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर 23 से 31 दिसंबर तक सत्संग सभा द्वारा प्रतिदिन सुबह छह बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी. पटना साहब में प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए गुरुनानक सत्संग सभा के 240 श्रद्धालुओं का जत्था तीन और चार जनवरी को हटिया रेलवे स्टेशन से पटना साहिब के लिए रवाना होगा. बैठक का संचालन सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढा व धन्यवाद ज्ञापन मनीष मिढा ने किया.

ये थे उपस्थित

इस अवसर पर द्वारका दास मुंजाल, सुरेश मिढा, हरविंदर सिंह बेदी, चरणजीत मुंजाल, नरेश पपनेजा, नीरज गखड़, अश्विनी सुखीजा, हरगोविंद सिंह, मोहन काठपाल, अमरजीत गिरधर, लेखराज अरोड़ा, अशोक गेरा, रमेश पपनेजा, इंदर मिढा, नवीन मिढा, रमेश गिरधर, सागर थरेजा, बसंत काठपाल, विनोद सुखीजा, हरविंदर सिंह हन्नी, राकेश गिरधर व कमल मुंजाल सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version