ranchi news : अमर शहीद बुधू भगत की प्रतिमा लगाने में सरकार करेगी सहयोग : चमरा लिंडा

ranchi news : अमर शहीद वीर बुधू भगत हुही मोर्चा ने गुरुवार को अरगोड़ा चौक पर वीर बुधू भगत का शहादत दिवस मनाया. मुख्य अतिथि कल्याण मंत्री चमरा लिंडा थे़

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 1:07 AM

रांची. अमर शहीद वीर बुधू भगत हुही मोर्चा ने गुरुवार को अरगोड़ा चौक पर वीर बुधू भगत का शहादत दिवस मनाया. मुख्य अतिथि कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि राजधानी में वीर बुधू भगत की प्रतिमा लगाने में झारखंड सरकार भी सहयोग करेगी. कार्यक्रम में हुही मोर्चा के अध्यक्ष प्रदीप तिर्की, झरी लिंडा, शिबू तिग्गा, मधु तिर्की, अनिल तिग्गा, मोनू कच्छप, विशाल तिग्गा, पंकज टोप्पो, विद्यासागर केरकेट्टा, नंदु तिग्गा, पवन तिग्गा, करण तिग्गा आदि उपस्थित थे.

आदिवासी अधिकार मंच ने वीर बुधु भगत को दी श्रद्धांजलि

कोल विद्रोह के महानायक वीर बुधू भगत के 194वें शहादत दिवस पर आदिवासी अधिकार मंच, झारखंड ने गुरुवार को शहीद के अरगोड़ा चौक स्थित स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर मंच ने जल-जंगल-जमीन व खनिज की लड़ाई तेज करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम के माध्यम से हेमंत सरकार से वीर बुधू भगत के शिलागांई, चान्हो स्थित शहीद स्थल को विकसित कर राजकीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की गयी. इसके अलावा मंच ने कोल विद्रोह के ही बड़े नायक पोटो हो के परिजनों की जमीन पर अधिकार सुनिश्चित करने की मांग की. कार्यक्रम में मंच के राज्य सचिव सुखनाथ लोहरा, प्रकाश टोप्पो, बेन्जामिन कुजूर, अशोक मिंज, लुइस तिग्गा, डाॅ कीर्ति सिंह मुंडा, असरीता टोप्पो, सामाजिक कार्यकर्ता अजीत उरांव, एस के राय आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version