ranchi news : गुरु तेग बहादुर जी के शहादत पर्व पर दीवान सजा, शबद गायन हुआ
ranchi news : सिखों के नौवें गुरु साहिब गुरु तेग बहादुर जी महाराज के शहादत पर्व पर स्त्री सत्संग सभा मेन रोड की ओर से गुरुद्वारा साहिब में दीवान सजाया गया. इस अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की समाप्ति हुई़
रांची़ सिखों के नौवें गुरु साहिब गुरु तेग बहादुर जी महाराज के शहादत पर्व पर स्त्री सत्संग सभा मेन रोड की ओर से गुरुद्वारा साहिब में दीवान सजाया गया. इस अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की समाप्ति हुई़ बीबी अमरजीत कौर, बीबी परमजीत कौर, स्त्री सत्संग सभा की सचिव बीबी खेम कौर राज ने गुरु जी की महिमा में शबद गायन किया़ गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी भाई अविनाश सिंह, बीबी नेहा कौर, गुरुद्वारा साहिब स्टेशन रोड के हेड ग्रंथी भाई हरनाम सिंह, भाई उदय सिंह ने भी गुरबानी कीर्तन कर गुरु जी को श्रदांजलि दी़ भाई विक्रम सिंह ने गुरुजी की शहादत के बारे में विस्तार से बताया़ मंच संचालन खेम कौर राज ने किया. बीबी चरणजीत कौर की ओर से भी गुरु जी के जीवन पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. भाई भरपूर सिंह ने गुरु जी की पावन बानी का गायन किया गया. गुरुद्वारा साहिब के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी ने समूह संगत का धन्यवाद किया़ उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा साहिब मेन रोड में गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल की ओर से धार्मिक लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी
रातू रोड में मना पर्व
गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, कृष्णानगर कॉलोनी में गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी गुरु पर्व मनाया गया. सुबह आठ से 9:15 बजे तक विशेष दीवान सजा. स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल ने गुर तेग बहादुर सिमरिये घर नौ निध आवे धाये… शबद गायन से शुरुआत की. हुजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह ने तिलक जंझू राखा प्रभु ताका कीनो बडो कलू महि साका…मैं गरीब मैं मसकीन तेरा नाम है आधारा… शबद गायन कर साध संगत को निहाल किया. हेड ग्रंथ ज्ञानी जिवेंदर सिंह ने कथा वाचन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है