15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारवाड़ी कॉलेज के विद्यार्थियों ने पीपीटी के माध्यम से अर्थशास्त्र की समस्याएं बतायीं

मारवाड़ी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से गुरुवार को अर्थशास्त्र से संबंधित समस्याएं मुद्रास्फीति एवं बेरोजगारी को दिखाया गया.

रांची. मारवाड़ी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से गुरुवार को अर्थशास्त्र से संबंधित समस्याएं मुद्रास्फीति एवं बेरोजगारी को दिखाया गया. विद्यार्थियों द्वारा आंकड़ों, ग्राफ एवं सांख्यिकी उपकरणों का उपयुक्त प्रयोग कर अपनी प्रस्तुति को रोचक एवं प्रभावशाली बनाने का पूरा प्रयास किया. कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग सेमेस्टर-03 के विद्यार्थियों ने सहायक प्राध्यापक डॉ बसंती रेणु हेंब्रम के मार्गदर्शन में पांच समूहों में अपनी प्रस्तुति तैयार की थी. इस प्रस्तुति में रवीना कुमारी, शेख नौरीन वारसी, मनीषा कच्छप, कशिश व संजना कुमारी के समूह को प्रथम स्थान मिला. वहीं शुभम कुमार, आयुष कुमार सिंह, अभिषेक कुमार राणा, अमित कुमार व आयुष घोषाल के समूह को दूसरा स्थान मिला. कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने विजेता और विजेता समूह को प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ अंजु पुष्पा बा, सहायक प्राध्यापक जय प्रकाश रजक, डॉ राजन, निधि साहू, आकाश उरांव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें