Loading election data...

रांची का मारवाड़ी कॉलेज: फैशन डिजाइनिंग डिपार्टमेंट का शानदार प्रदर्शन, 12 स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट, खिले चेहरे

रांची के मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने फैशन डिजाइनिंग के 12 छात्र-छात्राओं के विभिन्न कंपनियों में चयन पर बधाई दी है और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. इधर, नौकरी मिलने की खुशी बच्चों के चेहरे पर साफ झलक रही है.

By Guru Swarup Mishra | June 23, 2023 8:19 PM

रांची, गुरुस्वरूप मिश्रा

मारवाड़ी कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग डिपार्टमेंट के छात्रों को शानदार प्लेसमेंट मिल रहा है. बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग के 12 छात्र-छात्राओं को विभिन्न कंपनियों में जॉब मिली है. प्लेसमेंट की प्रक्रिया अभी भी जारी है. नौकरी मिलने की खुशी बच्चों के चेहरे पर साफ झलक रही है. प्राचार्य डॉ मनोज कुमार व डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ डेजी सिन्हा ने चयन को लेकर स्टूडेंट्स को बधाई दी है. आपको बता दें कि इस डिपार्टमेंट के बच्चे देश-विदेश में फैशन की दुनिया में रांची का नाम रोशन कर रहे हैं.

12 स्टूडेंट्स को मिला प्लेसमेंट

स्किल डेवलपमेंट एक्सेल डाटा सर्विस में मारवाड़ी कॉलेज की सोनल प्रिया, काजल कुमारी, ईशा कुमारी, कोमल कुमारी का चयन हुआ है. अर्बन डिजाइन एंड जॉकी में रिया सिंह, प्रज्ञा कुमारी, श्रुति, वसीम अख्तर, अदिति, तनिषा कुमारी को जॉब मिली है. ओरिएंट क्राफ्ट में अमन कुमार एवं अंगद कुमार को प्लेसमेंट मिला है.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू

हर वर्ष निफ्ट के बच्चे कर रहे पढ़ाई

मारवाड़ी कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग डिपार्टमेंट की शुरुआत 2003 से हुई. बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग. इसके बाद 2020 से मास्टर इन फैशन डिजाइनिंग की शुरुआत हुई. देश लेकर विदेशों तक इस डिपार्टमेंट के बच्चे नाम रोशन कर रहे हैं. सबसे सुखद पक्ष ये है कि यहां हर वर्ष निफ्ट के बच्चे पढ़ाई करने आ रहे हैं और अच्छी नौकरी पा रहे हैं.

Also Read: World Blood Donor Day 2023: क्यों करें रक्तदान? फायदे बता रहे रिम्स ब्लड बैंक के सीनियर रेजिडेंट डॉ चंद्रभूषण

शानदार करियर ऑप्शन है फैशन डिजाइनिंग

मारवाड़ी कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाना चाहते हैं, तो ये शानदार विकल्प है. बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग में एडमिशन के लिए इंटरमीडिएट के किसी भी स्ट्रीम में 45 प्रतिशत अंक चाहिए. मास्टर इन फैशन डिजाइनिंग में नामांकन के लिए बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग जरूरी है. विशेष जानकारी के लिए कॉलेज से संपर्क कर सकते हैं.

Also Read: साइलेंट किलर हाइपरटेंशन के इन लक्षणों को नहीं करें नजरअंदाज, जिंदगी के लिए काफी महंगी पड़ सकती है लापरवाही

मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य ने दी बधाई

मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने फैशन डिजाइनिंग के 12 छात्र-छात्राओं के विभिन्न कंपनियों में चयन पर बधाई दी है और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

Also Read: World Blood Donor Day 2023: रक्तदान करने से हिचकते हैं, तो इन 15 प्वाइंट्स से दूर करिए सारे भ्रम

12 को मिली नौकरी, जारी है प्लेसमेंट की प्रक्रिया

मारवाड़ी कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ डेजी सिन्हा बताती हैं कि बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग से पास आउट (2020-23) कुल स्टूडेंट 24 हैं. इनमें 12 स्टूडेंट्स को जॉब मिल चुकी है. 11 स्टूडेंट्स को स्किल में जॉब लेटर मिलना बाकी है. अभी अप्वाइंटमेंट व प्लेसमेंट की प्रक्रिया जारी है. यहां के बच्चे देश-विदेश में रांची का नाम रोशन कर रहे हैं. इनके चेहरे की खुशी देखकर आत्मसंतुष्टि मिलती है. बच्चों के लिए और बेहतर करने की दिशा में प्रयास जारी है. सभी चयनित स्टूडेंट्स को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं.

Also Read: World No Tobacco Day 2023: बच्चों को बचाइए! झारखंड में बेटों से 2.9 फीसदी अधिक बेटियां कर रहीं तंबाकू का सेवन

Next Article

Exit mobile version