मारवाड़ी कॉलेज : मतदाता जागरूकता फैलाने व बेस्ट लघु फिल्म बनाने वाले एनएसएस के स्वयंसेवक प्राचार्य से मिले
झारखंड मतदाता पंजीकरण एवं जागरूकता के लिए आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में मारवाड़ी कॉलेज के एनएसएस के स्वयंसेवकों एवं चुनावी साक्षरता क्लब बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहा है. इसी कड़ी में कॉलेज के स्वयंसेवकों द्वारा कैंप लगाकर गोद लिये गये मधुकम बस्ती के 150 से अधिक मतदाताओं का ऑनलाइन पंजीकरण किया गया.
रांची (वरीय संवाददाता). झारखंड मतदाता पंजीकरण एवं जागरूकता के लिए आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में मारवाड़ी कॉलेज के एनएसएस के स्वयंसेवकों एवं चुनावी साक्षरता क्लब बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहा है. इसी कड़ी में कॉलेज के स्वयंसेवकों द्वारा कैंप लगाकर गोद लिये गये मधुकम बस्ती के 150 से अधिक मतदाताओं का ऑनलाइन पंजीकरण किया गया. वहीं झारखंड मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता 2024 में भाग लेकर सांस्थानिक कोटी में लघु फिल्म-वोट द पावर ऑफ पीपल के लिए झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से कॉलेज के स्वयंसेवकों ने पुरस्कार भी प्राप्त किया. शुक्रवार को पुरस्कार लेकर विद्यार्थी प्राचार्य डॉ मनोज कुमार व प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आरआर शर्मा से मिले. प्राचार्य ने इसके लिए स्वयंसेवकों को बधाई दी. लघु फिल्म में लेखन एवं निर्देशन कॉलेज के वाइ शुभम ने किया है. सिनेमेटोग्राफी लक्ष्मण कुमार की है. जबकि समीक्षा भारद्वाज, अकबर नूरी, अजहर आलम, राजनंदिनी, गोविंद कुमार, आकांक्षा, लावण्या, दीपक कुमार, मुस्कान, राजकुमार, गायत्री, नीतू, सुमित साहब खान, पवन कुमार, अंकित, माही व अभिषेक ने अभिनय किया है. इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी जय प्रकाश रजक, अनुभव चक्रवर्ती सहित अन्य मौजूद थे.
प्लेसमेंट को लेकर मारवाड़ी कॉलेज में वेबिनार
रांची. मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल द्वारा टीसीएस कैंपस हायरिंग टीम के साथ शुक्रवार को एमबीए 2023 व 2024 पासआउट के लिए टीसीएस कैंपस ड्राइव के संबंध में वेबिनार का आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों को टीसीएस एमबीए ड्राइव की परीक्षा प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गयी. कैंपस ड्राइव का आयोजन 17 जुलाई को किया जायेगा. प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में इसमें भाग लें. वहीं एमबीए को-ऑर्डिनेटर डॉ आरआर शर्मा ने कहा कि फैकल्टी मेंबर ये सुनिश्चित करें कि एमबीए छात्र अपना 100 प्रतिशत योगदान दें. इस अवसर पर प्लेसमेंट सेल के असिस्टेंट को-ऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती, आदित्य नाथ टंडन सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है