Kusti: मारवाड़ी कॉलेज ने आयोजित किया कुश्ती का सलेक्शन ट्रायल

मारवाड़ी कॉलेज द्वारा रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज कुश्ती सलेक्शन ट्रायल का आयोजन सोमवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के कुश्ती हॉल में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 7:28 PM
an image

रांची. मारवाड़ी कॉलेज द्वारा रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज कुश्ती सलेक्शन ट्रायल का आयोजन सोमवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के कुश्ती हॉल में किया गया. इसमें मारवाड़ी कॉलेज, योगदा सत्संग कॉलेज, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, केओ कॉलेज गुमला, एसएस मेमोरियल कॉलेज, रांची महिला कॉलेज, बीएस कॉलेज लोहरदगा, गोस्सनर कॉलेज से कुल 11 महिला और 17 पुरुष खिलाड़ी शामिल हुए. इसमें आठ-आठ खिलाड़ियों का चयन किया गया जो रांची विवि का प्रतिनिधित्व करेंगे. ट्रायल में मुख्य अतिथि के रूप में विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ राहुल कुमार, पीटीआइ शिव सागर, डॉ आरआर शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version