रांची. रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को मारवाड़ी कॉलेज ने योगदा कॉलेज को पांच विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं जेएन कॉलेज को बिरसा कॉलेज खूंटी के खिलाफ वॉकओवर मिला. बीएस कॉलेज लोहरदगा में मारवाड़ी कॉलेज और योगदा कॉलेज के बीच मुकाबला खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए योगदा कॉलेज ने 10 विकेट खोकर 140 रन बनाये. टीम की ओर से आशीष ने 52 रन की पारी खेली. वहीं मारवाड़ी कॉलेज के रोशन ने तीन विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मारवाड़ी कॉलेज की टीम ने 19.3 ओवर में पांच विकेट खोकर 141 रन बनाकर मुकाबला जीता. टीम की ओर से सर्वेश सिंह ने 50 रन की पारी खेली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है