रांची. मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा ने रविवार को भारतीय युवक संघ दुर्गा मंदिर बकरी बाजार परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में 29 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. शिविर नागरमल मोदी सेवा सदन के ब्लड बैंक टीम के सहयोग से संपन्न हुआ. मौके पर प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विशाल पाडिया, मंडलीय उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, प्रांतीय सहायक मंत्री विकास अग्रवाल, प्रांतीय कोषाध्यक्ष विकास झाझरिया, प्रांतीय रक्तदान संयोजक पिंकेश खंडेलवाल व रांची शाखा के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, अमित चौधरी का स्वागत किया गया. कार्यक्रम के संयोजक रक्तदान प्रभारी विष्णु अग्रवाल व प्रवीण अग्रवाल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

