झारखंड में एक सप्ताह में पकड़े गये बगैर मास्क के 3034 लोग, बगैर हेलमेट के 1461, जानें किस जिले में क्या हुई कार्रवाई
निर्धारित सीट से ज्यादा यात्री बैठाने के मामले में 278 वाहनों से जुर्माना वसूला गया है. वहीं परिवहन विभाग के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिडिवाेर का उल्लंघन करने पर छह चालक व संचालक पर कार्रवाई की गयी है. विभाग ने एक सप्ताह में 5284 चालान काट 28.52 लाख 300 रुपया जुर्माने की वसूली की है.
-
पांच से 11 अप्रैल तक जिलों में परिवहन विभाग ने चलाया अभियान
-
निर्धारित सीट से ज्यादा यात्री बैठाने पर 278 वाहनों पर कार्रवाई
-
कुल 5284 रुपये का कटा चालान, 28.52 लाख रुपया जुर्माने की वसूली
Jharkhand News, Ranchi News, mask checking in jharkhand latest update रांची : कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर परिवहन विभाग की ओर से राज्य के विभिन्न जिलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है. पांच अप्रैल से 11 अप्रैल तक यानी एक सप्ताह में बगैर मास्क के 3034 लाेग पकड़े गये हैं, जबकि बगैर हेलमेट के 1461 दोपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई की गयी है.
निर्धारित सीट से ज्यादा यात्री बैठाने के मामले में 278 वाहनों से जुर्माना वसूला गया है. वहीं परिवहन विभाग के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिडिवाेर का उल्लंघन करने पर छह चालक व संचालक पर कार्रवाई की गयी है. विभाग ने एक सप्ताह में 5284 चालान काट 28.52 लाख 300 रुपया जुर्माने की वसूली की है.
किस जिले में क्या हुई कार्रवाई
जिला बिना हेलमेट बगैर मास्क ज्यादा यात्री उल्लंघन कुल जुर्माना
जमशेदपुर 220 481 00 00 816150
रांची 433 611 183 810100
धनबाद 178 284 17 04 667700
सरायकेला 22 516 00 00 280000
बोकारो 13 376 00 00 201000
चतरा 00 00 00 00 00
चाईबासा 28 73 00 00 64500
रामगढ़ 256 201 00 00 356500
दुमका 01 25 00 00 13500
देवघर 94 61 53 00 151000
गढ़वा 25 47 00 00 48500
गिरिडीह 08 140 00 00 78000
गुमला 07 30 00 00 22000
गोड्डा 07 40 00 00 27000
हजारीबाग 00 32 00 00 16000
जामताड़ा 01 01 00 00 6500
खूंटी 07 08 02 00 12000
कोडरमा 76 20 13 01 102500
लातेहार 44 05 04 00 49500
लोहरदगा 07 30 06 00 25000
पलामू 31 46 00 00 54000
पाकुड़ 00 02 00 00 1000
साहेबगंज 00 02 00 00 2000
सिमडेगा 03 04 00 00 15000
Posted By : Sameer Oraon