वज्रपात से राजमिस्त्री की मौत

क्षेत्र में गुरुवार को आंधी व बारिश में आम चुन रहे धनंजय योगी की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 8:44 PM

तमाड़. क्षेत्र में गुरुवार को आंधी व बारिश में आम चुन रहे धनंजय योगी की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. धनंजय डिंबूजर्दा गांव का निवासी था और राजमिस्त्री का काम करता था. वह काम करने के लिए खेदुआडीह गांव आया था. जानकारी के अनुसार दोपहर में खाना खाने के बाद वह आम पेड़ के नीचे छांव में आराम कर रहा था. वहां कई अन्य लोग भी आ गये. अचानक मौसम खराब हुआ और आंधी के बीच बारिश भी शुरू हो गयी. पेड़ के नीचे जमा लोग बारिश से बचने के लिए अन्य जगह पर चले गये, लेकिन आम चुनने के लिए धनंजय वहीं रूक गया. इसी बीच वज्रपात हुई, जिसकी चपेट में आकर उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बारिश बंद होने के बाद लोगों ने एंबुलेंस को फोन कर बुलाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जानकारी के अनुसार उसकी 16 वर्षीय पुत्री श्रुति कुमारी की शादी अगले महीने होनेवाली थी. वहीं एक पुत्र शुभम कुमार योगी स्कूल में पढ़ता है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर थाना ले आयी, जिसे शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version