प्रभात खबर टीम(रांची/मेसरा). बीएसएनएल के रांची-हजारीबाग रोड पर जुमार पुल के समीप गेतलातू में करीब पौने पांच एकड़ जमीन पर बने ओपेन गोदाम में रविवार दोपहर करीब 12:45 बजे आग लग गयी. यह आग सबसे पहले गोदाम के मुख्य दरवाजे के बगल में स्थित गार्ड रूम के समीप लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. पूरे गोदाम परिसर में तेजी से फैल गयी. इससे बीएसएनएल का खुले में रखा करोड़ों रुपये का केबल सहित अन्य सामान जल गये. परिसर में स्थित गार्ड क्वार्टर, कार्यालय और अन्य कमरे भी जल गये. आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि करीब पांच किलोमीटर का दायरा धुएं से भर गया. गोदाम परिसर में लगी आग की तपिश इतनी तेज थी कि 10 फीट दूर से भी इसकी लपटें झुलसानेवाली थीं. शाम 7:00 बजे तक 20 प्रतिशत हिस्से में लगी आग पर ही काबू पाया जा सका था.
गार्ड ने कहा – डायल 100 पर फोन किया, कोई नहीं आया :
जिस वक्त बीएसएनएल के गोदाम में आग लगी, उस समय संयोग से बीआइटी ओपी थाना प्रभारी रोशन कुमार सिंह किसी काम से मनन विद्या स्कूल (बीएसएनएल ऑफिस के अपोजिट) गये थे. उन्होंने जब बीएसएनएल कार्यालय के पीछे धुंआ देखा, तो वे गोदाम की ओर खुद चले गये. तब उन्होंने गोदाम में तैनात होमगार्ड के जवान से पूछा कि घटना की सूचना किसको दी. उसने कहा कि डायल 100 पर फोन किया, लेकिन कोई नहीं आया. उसने यह भी कहा कि वह घटना की जानकारी विभागीय अधिकारी और बीआइटी थाना को नहीं दे सका.निकुंज अपार्टमेंट के 12 परिवारों को बचाया गया :
आग की भयावहता को देखते हुए बीआइटी थाना प्रभारी रोशन कुमार सिंह गोदाम के बगल में स्थित निकुंज अपार्टमेंट गये. इसके बाद अपार्टमेंट में रहनेवाले 12 परिवार के लोगों से वहां से हटने को कहा. इसके बाद घटना के करीब डेढ़-दो घंटे बाद पहुंचे एक दमकल को निकुंज अपार्टमेंट की ओर लगी आग बुझाने में लगाया. फिर एक फोम टेंडर और एक अन्य दमकल आया, तो उसे भी वहीं पर लगाया. इस वजह से निकुंज अपार्टमेंट की ओर बढ़ते आग पर शाम 4:30 बजे तक काबू पाया जा सका. तब तक दमकल की कुल 11 गाड़ियां आ गयीं. शाम 6:00 बजे के करीब फोम टेंडर की एक और गाड़ी पहुंच गयी. इसके बाद सभी दमकलों को अलग-अलग जगहों पर लगाकर आगू पर काबू पाने का प्रयास किया जाता रहा.मनन विद्या और लोयोला स्कूल से दमकल की गाड़ियों में भरा जा रहा था पानी :
आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे दमकल की गाड़ियां मनन विद्या और लोयोला स्कूल से पानी भरकर बीएसएनएल गोदाम में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास समाचार लिखे जाने तक कर रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है