लोकसभा चुनाव के लिए मास्टर ट्रेनरों को किया गया प्रशिक्षित

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आइटी से संबंधित स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर को रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2024 11:44 PM

रांची. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आइटी से संबंधित स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर को रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया गया. ट्रेनर्स को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी ऐप व पोर्टल से संबंधित ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने चुनाव आयोग द्वारा जारी ऐप व पोर्टल को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में सहायक बताया. उन्होंने कहा कि तकनीक के माध्यम से मतदाता तक पहुंच बना कर उनको मतदान के लिए जागरूक किया जा सकता है. ऐप के माध्यम से घर बैठे मतदान केंद्र को जानने व प्रत्याशियों की जानकारी प्राप्त करने जैसी सुविधाएं मतदाता प्राप्त कर सकते हैं. चैटबोर्ड के माध्यम से मतदाता अपने सवालों का जवाब भी हासिल कर सकते हैं. नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर सैयद नासीर जमील ने ऐप एवं पोर्टल के महत्व व संचालन की जानकारी दी. वोटर सर्विस पोर्टल, एनजीएसपी पोर्टल, एनकोर, सी-विजिल ऐप, ईआरओ नेट, सुविधा ऐप एवं पोर्टल, परमिशन, कैंडिडेट एफिडेविट मैनेजमेंट, वोटर टर्न आउट आदि के बारे में बताया. प्रशिक्षण सत्र में धनबाद, गिरिडीह, रांची, पलामू, साहिबगंज, हजारीबाग, सरायकेला, गुमला, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम के स्टेट लेबल मास्टर ट्रेनर शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version