JEE Mains 2025 Question Paper: जेइइ मेंस जनवरी की दोनों पालियों में मैथ्स के सवाल कठिन, फिजिक्स ने भी फंसाया

JEE Mains 2025 Question Paper: जेइइ मेंस 2025 के प्रश्न पत्र में गणित यानी मैथ्स के प्रश्न कठिन थे. खासकर कैलकुलस में डिफरेंशियल इक्वेशन और डिफनिट इंटीग्रल के प्रश्नों को हल करने में ज्यादा समय लगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 9:29 AM

JEE Mains 2025 Question Paper: जेइइ मेंस जनवरी सत्र की परीक्षा बुधवार को पेपर-वन बीइ-बीटेक के साथ शुरू हुई. रांची में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, लोअर चुटिया, सामलौंग स्थित अरुनुमा टेक्निकल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड और पुंदाग अरगोड़ा स्थित फ्यूचर ब्राइट में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. केंद्र पर सुबह 7:30 बजे प्रवेश दिया गया. पर्स, बेल्ट, बैग व अन्य सामग्री गेट पर ही जमा करा दी गयी. विद्यार्थियों के आधार कार्ड से एडमिट कार्ड और आवेदन में उपलब्ध तस्वीर से चेहरे का मिलान किया गया. ऑक्सफोर्ड स्कूल में 840 से अधिक परीक्षार्थी पहली पाली में शामिल हुए.पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई. केंद्र से बाहर निकले परीक्षार्थियों ने मैथ्स खंड के प्रश्नों को कठिन बताया. उनका कहना था कि पिछले वर्ष के पेपर की तुलना में मैथ्स के प्रश्नों का लेवल हाई था. खासकर कैलकुलस में डिफरेंशियल इक्वेशन और डिफनिट इंटीग्रल के प्रश्नों को हल करने में ज्यादा समय लगा. बावजूद इसके कई विद्यार्थी एमसीक्यू में दिये गये उत्तर के समकक्ष नहीं पहुंच पाये. वहीं कुछ परीक्षार्थियों ने मैथ्स में पूछे गये इनवर्स ट्रिग्नोमेट्री के प्रश्नों को आसान बताया. यही हाल दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों का भी रहा. शाम छह बजे परीक्षा देकर बाहर निकले विद्यार्थियों ने भी मैथ्स के प्रश्नों को कठिन और उलझाने वाला बताया.

पहली पाली में फिजिक्स का लेवल हाई

परीक्षार्थियों ने फिजिक्स के प्रश्नों का लेवल हाई बताया. पहली पाली की परीक्षा देकर बाहर निकले विद्यार्थियों ने बताया कि फिजिक्स में सबसे आसान टॉपिक माने जानेवाले ऑप्टिक्स से कठिन सवाल पूछे गये. इसे हल करने में समय लगा. वहीं, कई विद्यार्थियों ने मॉडर्न फिजिक्स से जुड़े कम प्रश्न पूछे जाने पर आपत्ति जतायी. दूसरी पाली में शामिल परीक्षार्थियों ने फिजिक्स के पेपर को आसान बताया. परीक्षार्थियों का कहना था कि पेपर में न्यूमेरिकल से जुड़े प्रश्न में दो टॉपिक मिला दिये गये थे. इससे सही उत्तर तक पहुंचने में ज्यादा समय लगा.

केमिस्ट्री के प्रश्नों ने राहत दी

परीक्षार्थियों को दोनों ही पाली में केमिस्ट्री में पूछे गये प्रश्नों ने राहत दी. पहली पाली में शामिल विद्यार्थियों ने कहा कि केमिस्ट्री सबसे आसान था. पेपर में फिजिकल केमिस्ट्री के विभिन्न टॉपिक से ज्यादा प्रश्न पूछे गये थे. यह प्रश्न थ्यूरी आधारित थे, जिससे सही उत्तर चिह्नित करने में आसानी हुई. जबकि, केमिस्ट्री में ऑर्गेनिक से एक और इन-ऑर्गेनिक से दो प्रश्न पूछे गये. दूसरी पाली में केमिस्ट्री खंड में ज्यादातर प्रश्न प्रैक्टिकल यानी फिजिकल केमिस्ट्री और इनऑर्गेनिक से जुड़े हुए थे. केमिस्ट्री में एनसीइआरटी किताब से की गयी पढ़ाई काम आयी.

जेइइ की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स बोले

फिजिक्स और मैथ्स के प्रश्नों को हल करने में समय कब बीत गया, पता ही नहीं चला. केमिस्ट्री के प्रश्न सबसे आसान थे.

अनिल कुमार, चतरा

बीते वर्ष के पेपर की तुलना में इस बार प्रश्नों का लेवल हाई था. केमिस्ट्री के सभी प्रश्नों को अटेंप्ट किया. मैथ्स का पेपर कठिन था.

श्रेया कुमारी, रांची

तैयारी के बावजूद परीक्षा में प्रश्न कठिन लगे. मैथ्स और फिजिक्स के प्रश्नों को हल करने में ज्यादा समय लग गया.

अंकित कुमार, गढ़वा

इसे भी पढ़ें

23 जनवरी 2025 को रांची, जमशेदुर, धनबाद समेत झारखंड के 24 जिलों में एलपीजी सिलेंडर के क्या हैं दाम?

झारखंड से नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाता, फिएट कार में गये थे रांची से रामगढ़

Next Article

Exit mobile version