Ranchi News : फरवरी के दूसरे सप्ताह में होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा

Ranchi News : वर्ष 2025 की कक्षा आठवीं,नौवीं व 11वीं बोर्ड की परीक्षा मैट्रिक और इंटर की परीक्षा से पहले लेने की तैयारी की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 8:59 PM

रांची. वर्ष 2025 की कक्षा आठवीं,नौवीं व 11वीं बोर्ड की परीक्षा मैट्रिक और इंटर की परीक्षा से पहले लेने की तैयारी की जा रही है. कक्षा आठवीं, नौवीं व 11वीं की बोर्ड परीक्षा जनवरी अंत या फरवरी के प्रथम सप्ताह और मैट्रिक- इंटर की परीक्षा 15 फरवरी के आसपास शुरू हो सकती है.

जैक ने शुरू की तैयारी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इस माह परीक्षा का कार्यक्रम जारी हो सकता है. सभी परीक्षाओं के परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि घोषित कर दी गयी है.

आठवीं, नौवीं और 11 वीं की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी

कक्षा आठवीं, नौवीं और 11 वीं की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. प्रश्न बहुविकल्पीय होगा. वर्ष 2025 की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में वर्ष 2024 के अनुरूप ही प्रश्न पूछे जायेंगे. इनमें 30 प्रश्न बहु विकल्पीय होंगे. सभी बहु विकल्पीय प्रश्न एक-एक अंक के होंगे. जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षा होगी, उन्हें छोड़ कर सभी विषयों में 20-20 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा. आंतरिक मूल्यांकन संबंधित स्कूल-कॉलेज के स्तर से किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version