Matric-Inter Examination 2020 Topper : टॉपर्स को मिली कार, अगले वर्ष से टॉपर्स की पढ़ाई का पूरा खर्च उठायेंगे शिक्षा मंत्री

मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2020 के टॉपर को बुधवार को पुरस्कृत किया गया. विधानसभा परिसर में आयोजित समारोह में विधानसभाध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो और शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने टॉपर्स को कार की चाबी सौंपी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2020 8:20 AM

रांची : मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2020 के टॉपर को बुधवार को पुरस्कृत किया गया. विधानसभा परिसर में आयोजित समारोह में विधानसभाध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो और शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने टॉपर्स को कार की चाबी सौंपी. इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले वर्ष से मैट्रिक व इंटर के स्टेट टॉपर को कार नहीं देंगे, बल्कि स्टेट टॉपर्स के आगे की पूरी पढ़ाई का खर्च उठायेंगे. जगरनाथ महतो जो कहता है, वह करता है.

Also Read: Sarkari Naukri 2020 : जेएसएससी से कर्मचारी नियुक्ति पर विवि असहमत, बतायी यह वजह
मुख्य बातें :- 

  • मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के स्टेट टॉपर्स को दी गयी अॉल्टो कार

  • शिक्षा मंत्री बोले: इंटर कला व वाणिज्य संकाय के टॉपर को भी आर्थिक मदद करेंगे

जब मैंने टॉपर को कार देने की बात कही थी, तो कुछ लोगों ने मजाक उड़ाया था. लेकिन मैंने घोषणा की थी, जिसे आज पूरा किया. अमित इंटर का आेवरऑल टॉपर है, इसलिए उसे घोषणा के अनुरूप कार दी गयी है. इंटर कला व वाणिज्य संकाय के टॉपर को भी आर्थिक मदद करेंगे. उनकी पढ़ाई में सहयोग करेंगे. इसे लेकर जल्द ही कला व वाणिज्य संकाय के टॉपर्स के अभिभावकों से मिलेंगे.

Also Read: Jharkhand News : खत्म हुआ 12 दिनों से जारी सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन, जानिये कब क्या-क्या हुआ !

मैट्रिक में मनीष व इंटर में अमित स्टेट टॉपर : नेतरहाट आवासीय विद्यालय के मनीष कुमार कटियार को मैट्रिक और प्लस टू हाइस्कूल सरिया के अमित कुमार को इंटर का स्टेट टॉपर घोषित किया गया है. दोनों विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप अॉल्टो कार दी गयी. दोनों विद्यार्थी अपने पिता के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे. शिक्षा मंत्री द्वारा पुरस्कृत किये जाने से दोनों विद्यार्थी काफी खुश दिखे. मनीष अभी प्लस टू की पढ़ाई कर रहा है और उसने आगे भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा जतायी. वहीं, अमित कुमार ने कहा कि मैंने जेइइ मेन पास की है आैर जेइइ एडवांस दूंगा. मैं आगे पढ़ाई करके आइएएस बनना चाहता हूं.

हाइकोर्ट के आदेश की समीक्षा के बाद निर्णय : शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि वर्ष 2016 में हाईस्कूल में नियुक्त शिक्षकों के मामले में हाईकोर्ट के आदेश की समीक्षा की जा रही है. कोर्ट के आदेश की समीक्षा के बाद इस पर आगे निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं इस मामले को देख रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार सभी विकल्पों पर विचार कर रही है .

Also Read: Niyojan Niti 2016 : शिक्षक नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जायेगी हेमंत सोरेन सरकार

उन्होंने कहा कि रघुवर दास सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा राज्य के युवाओं को भुगतना पड़ रहा है. पूर्व की सरकार द्वारा गलत नीति बनाए जाने के कारण आज शिक्षकों को इस स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए पूरी तरह पूर्व की सरकार जिम्मेदार है.

बच्चों में नैतिक मूल्य को बढ़ावा दें शिक्षक : विधानसभा अध्यक्ष : कार्यक्रम में उपस्थित विधानसभाध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने कहा कि शिक्षक बच्चों में नैतिक मूल्यों को बढ़ावा दें. बिना नैतिक शिक्षा के पढ़ाई महत्वहीन है. केवल किताबी ज्ञान से शिक्षा का उद्देश्य पूरा नहीं होता. स्कूलों में नैतिक शिक्षा की पढ़ाई पर भी ध्यान दिया जाये. समाज में शिक्षकों की पुरानी प्रतिष्ठा कायम करनी होगी. हमें गुरु पर भरोसा करना होगा. शिक्षक को भी अपने विद्यार्थियों के प्रति उत्तरदायी होना होगा.

जिस तरह टॉपर्स को पुरस्कृत किया जा रहा है, उसी तरह बेहतर रिजल्ट देनेवाले शिक्षण संस्थानों को भी पुरस्कृत किया जाये, जिससे कि उनके बीच भी एक-दूसरे से आगे बढ़ने की प्रतिस्पर्धा हो. झारखंड के शैक्षणिक व्यवस्था को और बेहतर करने की आवश्यकता है. हम अपनी शिक्षा व्यवस्था को ऐसा बनाएं कि हमारे विद्यार्थी वैश्विक स्तर की प्रतिस्पर्धा में अपने को सफल बना सकें.

वहीं, जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि इस तरह के सम्मान से विद्यार्थियों का हौसला बढ़ता है. वे आगे और बेहतर करने का प्रयास करते हैं. विधानसभा के सचिव महेंद्र प्रसाद ने कहा कि इससे विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा. कार्यक्रम में नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ संतोष सिंह और प्लस टू हाइस्कूल सरिया के प्राचार्य समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version