मैट्रिक और इंटर के विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

खंड स्थित राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय में मैट्रिक व इंटर में अव्वल प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं के लिए मेघा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 8:57 PM

लापुंग. प्रखंड स्थित राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय में मैट्रिक व इंटर में अव्वल प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं के लिए मेघा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. विधायक ने कहा कि शिक्षा से ही बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सकता है. एक अच्छा नागरिक बनने के लिए माता-पिता बच्चों को शिक्षित करें. इस दौरान टॉपर्स के बीच साइकिल, मोमेंटो व सर्टिफिकेट का वितरण किया गया. विधायक ने प्रखंड के लगभग 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. मौक़े पर बीडीओ उषा मिंज, सीओ, बीइओ पंकज कुमार, प्रमुख कंचन उरांव, उपप्रमुख विश्वनाथ मुंडा, जयंत बारला, विधायक प्रतिनिधि सुदामा महली, संतोष तिर्की, देवेंदर वर्मा, जन्मजय पाठक, चरकू भगत, दुर्गा भगत, फिरू साहू, बोनिफास कोंगाड़ी, दुबराज साहू समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version