मातृछाया नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा
मुरी सिंगपुर चौक स्थित मातृछाया नर्सिंग होम में बीती रात कुछ लोगों ने हंगामा किया. घटना करीब 12 बजे रात की है.
महिला के पति ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
13 अक्तूबर को ऑपरेशन से एक बच्चे का जन्म, 14 को मौत
सिल्ली.
मुरी सिंगपुर चौक स्थित मातृछाया नर्सिंग होम में बीती रात कुछ लोगों ने हंगामा किया. घटना करीब 12 बजे रात की है. गुस्साए लोगों ने अस्पताल में मामूली तोड़फोड़ की. संचालक विष्णु चरण महतो के साथ हाथापाई भी की. लोगों का आरोप है कि अस्पताल में लापरवाही के कारण झालदा निवासी मधु स्वर्णकार (25) नामक महिला की मौत हो गयी. 13 अक्टूबर की रात नौ बजे ऑपरेशन किया गया था. सिजेरियन से महिला एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चा तो स्वस्थ है, लेकिन 14 अक्टूबर की रात 11:36 बजे महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद महिला के पति समेत अन्य परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल के संचालक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आने के बाद स्थिति सामान्य हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. अस्पताल के संचालक विष्णु चरण महतो ने बताया कि महिला की जरूरी जांच किए जाने के बाद ही सिजेरियन सर्जन डाॅ इंदु शेखर ने किया था. ऑपरेशन सफल रहा था. सब कुछ सामान्य होने के बावजूद महिला ने 14 की रात दम तोड़ दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है