रांची. केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) शिक्षा विभाग के तत्वावधान में देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर डॉ नीरा गौतम ने मौलाना आजाद के जीवन के संघर्षों, उनके कृतित्व तथा भारतीय शिक्षा प्रणाली में उनके योगदान पर प्रकाश डाला. विभागाध्यक्ष प्रो विमल किशोर ने कहा कि मौलाना आजाद के जीवन के आदर्शों को अपनाकर युवा पीढ़ी एक समृद्ध एवं शिक्षित भारत का निर्माण कर सकती है. विभाग के विद्यार्थियों द्वारा ख्वाबों की कैद शीर्षक पर नाटक का मंचन किया गया. जिसमें छात्रों ने शिक्षा जगत की चुनौतियों और उसके सुधारों को लेकर संदेश दिया. इस नाटक में तान्या, शिवाशिष मिश्रा, शुभाश्री, हेमंत, अल्फा, पुष्कर, शिखा, एनी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इस अवसर पर डीन प्रो तपन कुमार बसंतीया, डॉ मानवी यादव, डॉ शिल्पी राज, डॉ जयश्री महंती आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है