रांची (राजकुमार): इस साल हिंदू नववर्ष के साथ-साथ मुसलमानों का पवित्र माह रमजान-उल-मुबारक भी शुरू हो रहा है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक 22 मार्च 2023 दिन बुधवार को माहे शाबान 1444 हिजरी की 29 तारीख है. एदार-ए-शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा है कि बुधवार की शाम पवित्र महीना रमजान-उल-मुबारक की चांद नजर आने की संभावना है.
मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि सभी धार्मिक कार्यक्रम और इबादतें चांद की तारीख के अनुसार संपन्न होते हैं. ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है कि चांद देखने की भरपूर कोशिश करें और अगर कहीं चांद नजर आ जाए, तो दारुलकजा एदार-ए-शरीया झारखंड इस्लामी मरकज हिंदपीढ़ी रांची को सूचित करें. इसके साथ ही अपने संबंधित जिला में काइम जिला या एलाकाई रुयते हेलाल केंद्र (राज्य के 65 स्थानों में अवस्थित में से किसी भी एक) के जिम्मेदार आलिमे दीन को खबर करें. ताकि जरूरत पड़ने पर शरई शहादत हासिल की जा सके.
बता दें कि 22 मार्च की शाम चांद देखने के लिए काजीयाने शरीयत व उलेमा-ए-केराम दरगाह हजरत कुतुबुद्दीन रेसालदार डोरंडा रांची में मौजूद रहेंगे. चांद देखने के लिए एदार-ए-शरीया झारखंड ने राज्यभर में बड़ी व्यवस्था की है.
एदार-ए-शरीया झारखंड रांची से संपर्क के लिए 18 मोबाइल नंबर दिए गए हैं. जिसमें मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी का नंबर (6202583475) भी दिया गया है. चांद नजर आने पर इन नंबरों पर सूचित किया जा सकता है.
-
6202583475
-
9835553380
-
9199780992
-
9771338239
-
9934137121
-
9801370638
-
9939235678
-
7070207995
-
7366854786
-
9334427997
-
9304411329
-
9835365215
-
9199883085
-
9693974786
-
8862981017
-
6202583475
-
9835130183
-
9835126780
Also Read: बोले झारखंड के सीएम हेमंत- रमजान के दौरान लॉकडाउन में छूट देने पर बिगड़ सकती है कोरोना संक्रमण की स्थिति
बता दें कि रमजान इस्लाम के अहम त्योहारों में से एक है. इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार करते हैं. यह त्योहार एक महीने तक चलता है, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग 1 महीने तक रोजा रखते और इबादत करते हैं. कहा जाता है कि इस 1 महीने में की गई इबादतों का फल कई गुना ज्यादा मिलता है. इस साल रमजान 22 मार्च से शुरू हो रहा है. रमजान के महीने की शुरुआत चांद देखने से होती है.