युद्धस्तर पर शहर को सेनेटाइज करें : आशा लकड़ा
कोरोना से बचाव एवं साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था को लेकर शनिवार को मेयर आशा लकड़ा ने निगम में बैठक की. बैठक में मेयर ने नगर आयुक्त को युद्ध स्तर पर शहर को सेनेटाइज कराने का निर्देश दिया.
रांची : कोरोना से बचाव एवं साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था को लेकर शनिवार को मेयर आशा लकड़ा ने निगम में बैठक की. बैठक में मेयर ने नगर आयुक्त को युद्ध स्तर पर शहर को सेनेटाइज कराने का निर्देश दिया. साथ ही सफाई कर्मियों को सुविधा देने एवं उनकी सुरक्षा के लिए मास्क, हैंड ग्लब्स, सेनेटाइजर आदि उपलब्ध कराने और सफाईकमियों की जीवन सुरक्षा के लिए इंश्योरेंस कराने को कहा.
मेयर ने इस दौरान घोषणा की कि वे अपने पांच माह का वेतन व महापौर निधि के नागरिक सुविधा मद की एक करोड़ रुपये कोरोना से निबटने के लिए रांची नगर निगम को देंगी. मेयर ने कहा कि शहर को सेनेटाइज करने में नगर निगम को प्रतिदिन लाखों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार से निगम काे किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया जा रहा है. इसलिए वे राशि दे रही हैं. मेयर ने निगम कर्मचारियों द्वारा एक दिन का वेतन दान किये जाने की सराहना की. साथ ही शहर के प्रतिष्ठित संस्थान और संपन्न व्यक्तियों से नगर निगम को दान के माध्यम से सहयोग करने की अपील भी मेयर ने की.
मेयर ने नगर आयुक्त से कहा कि सफाई कार्य के लिए केमिकल, सेनेटाइजर, ब्लीचिंग पाउडर आदि सामानों का एक माह का स्टॉक रखें. शहर की स्लम बस्ती में विशेष सफाई का भी निर्देश दिया. बैठक में नगर आयुक्त मनोज कुमार, उप नगर आयुक्त शंकर यादव, हेल्थ ऑफिसर डॉ किरण, सिटी मैनेजर रूपेश कुमार, स्टोर इंचार्ज ओंकार पांडेय आदि उपस्थित थे.