रिम्स में 17 अगस्त से होगी ऑनलाइन एमबीबीएस की पढ़ाई, मारपीट के बाद बंद थी क्लासेस

17 अगस्त से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया है. अगस्त के अंतिम सप्ताह से हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. मारपीट के बाद 20 जुलाई से सत्र 2019-22 की कक्षाएं बंद हो गयी थीं.

By Nutan kumari | August 16, 2023 10:59 AM

रिम्स में एमबीबीएस सत्र 2019-22 की कक्षाएं 17 अगस्त से ऑनलाइन संचालित होंगी. वहीं, हॉस्टल का आवंटन चरणबद्ध तरीके से अगस्त के अंतिम सप्ताह से शुरू किया जायेगा. यह फैसला सोमवार को डीन और स्टूडेंट वेलफेयर कमेटी की बैठक में लिया गया. इस मौके पर डीन डॉ विद्यापति और डॉ शिव प्रिये ने कहा कि कक्षाओं का संचालन नहीं होने से विद्यार्थियों के कोर्स में देरी हो रही है. ऐसे में कक्षाएं शुरू करना आवश्यक हो गया है. बैठक में उपाधीक्षक डॉ शैलेंद्र त्रिपाठी और सभी हॉस्टल के वार्डन शामिल थे.

20 जुलाई से कक्षाएं थी स्थगित

मालूम हो कि 18 जुलाई की रात में हॉस्टल में मारपीट होने और निदेशक आवास में उत्पात मचाने पर 20 जुलाई से सत्र 2019-22 की कक्षाएं स्थगित कर दी गयी थीं. वहीं, जांच टीम बनायी गयी थी. टीम ने 2021 बैच के एक विद्यार्थी को एक महीना तक कक्षा से निलंबित कर दिया था. वहीं, तीन छात्राओं के भी कक्षा में शामिल होने पर पाबंदी लगा दी थी. इधर, अन्य विद्यार्थी लगातार कक्षाएं शुरू करने की मांग कर रहे थे. प्रभात खबर ने कक्षा में विलंब होने और भविष्य में पीजी नीट की परीक्षा से वंचित होने की आशंका की ओर ध्यान आकृष्ट कराया था. 17 अगस्त से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया है. अगस्त के अंतिम सप्ताह से हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

हॉस्टल में रहने के लिए शपथ पत्र साथ लाना होगा अनिवार्य

इधर, कमेटी ने यह भी तय किया है कि विद्यार्थी जब दोबारा हॉस्टल में रहने आयेंगे, तो अपना और अपने माता-पिता अथवा अभिभावक का शपथ पत्र साथ लाना होगा. शपथ पत्र में यह स्पष्ट लिखा होना चाहिए कि विद्यार्थी दोबारा मारपीट या किसी तरह की अनुशासनहीनता नहीं करेंगे. अगर उन्हें दोबारा ऐसी घटनाओं में संलिप्त पाया गया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कमेटी ने अपने फैसले को अनुशंसा के रूप में निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता के पास भेज दिया है. इसके अलावा कमेटी ने बीते सात जुलाई को मारपीट करनेवाले 29 विद्यार्थियों को भी नोटिस जारी करते हुए शपथ पत्र के साथ 21 जुलाई को उपस्थित होने का निर्देश दिया था.

Also Read: रांची रिम्स में बवाल के बाद विद्यार्थियों ने खाली किया हॉस्टल, 15 दिनों के लिए कक्षाएं भी स्थगित

क्या है पूरा मामला

बता दें कि 18 जुलाई की देर रात जूनियर छात्र अपने साथी का बर्थडे मना रहे थे, जिसमें लड़के-लड़कियां दोनों शामिल थे. इसी बीच सीनियर वहां पहुंच गये. किसी पुराने विवाद को लेकर पीजी डॉक्टर और जेडीए के पदाधिकारी जूनियर डॉक्टरों पर हावी हो गये. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसी बीच बचाव के लिए जूनियर डॉक्टरों का समूह निदेशक आवास में घुस गया और दरवाजा और खिड़की को पीटने लगा. इस मामले को लेकर कुछ छात्रों ने प्रबंधन से लिखित शिकायत की. बताया है कि 18 जुलाई की रात सीनियरों ने पुराने विवाद को लेकर उन्हें कमरे में बंद पीटा था. उन्हें छुड़ाने की बजाय जेडीए के पदाधिकारी सीनियरों का सपोर्ट कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version