रांची विवि : एमबीबीएस की परीक्षा सात मई से, केंद्र बदले
रांची विवि प्रशासन द्वारा एमबीबाीएस की सप्लीमेंटरी परीक्षा सात मई से 17 मई 2024 तक ली जायेगी.
रांची. रांची विवि प्रशासन द्वारा एमबीबाीएस की सप्लीमेंटरी परीक्षा सात मई से 17 मई 2024 तक ली जायेगी. विवि द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल सप्लीमेंटरी परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि तय कर दी गयी है. बिना विलंब शुल्क के 25 से 29 अप्रैल 2024 तक भर सकते हैं. जबकि विलंब शुल्क 400 रुपये के साथ फॉर्म 30 अप्रैल तथा एक मई 2024 तक भरे जा सकेंगे. इस परीक्षा में विवि प्रशासन ने रिम्स के विद्यार्थियों के लिए रांची विवि स्नातकोत्तर जंतुविज्ञान विभाग में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. पूर्व में एमबीबीएस की अधिकतर परीक्षा पीजी गणित विभाग व पीजी बॉटनी विभाग में ली जाती रही है. परीक्षा फॉर्म के साथ विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क 1200 रुपये, लोकल लेवी 1300 रुपये, मार्क्सशीट 100 रुपये तथा प्रोसेसिंग शुल्क 100 रुपये यानि कुल 2700 रुपये शुल्क जमा करने होंगे.
रांची विवि : बीटेक बैकलॉग की परीक्षा सात मई से
रांची. रांची विवि प्रशासन ने बीटेक दूसरे, चौथे, छठे तथा आठवें सेमेस्टर की परीक्षा सात मई 2024 से लेने का निर्णय लिया है. परीक्षा दो पालियों में 15 मई 2024 तक होगी. सीआइटी के विद्यार्थियों के लिए आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जबकि आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी तथा निलय एडुकेशन ट्रस्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों के लिए सीआइटी में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.