MBBS Seats In Jharkhand : 120 करोड़ से बनेगी आधारभूत संरचना, एमबीबीएस की 150 से बढ़कर होगी 250 सीटें

रिम्स में एमबीबीएस की 150 सीटों को बढ़ा कर 250 सीटें, 120 करोड़ से बनेगी आधारभूत संरचना

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2020 12:43 PM

रांची : रिम्स में एमबीबीएस की 150 सीटों को बढ़ा कर 250 सीटें करने के लिए आधारभूत संरचना तैयार की जायेगी. 120 करोड़ रुपये की लागत से आधारभूत संरचनाओं का निर्माण होगा. इससे संबंधित प्रस्ताव कैबिनेट में भेजा गया है. गौरतलब है कि नौ नवंबर को रिम्स में एमबीबीएस की सीटों की संख्या 150 से 250 करने के लिए भारत सरकार से एमओयू करने के प्रस्ताव पर सहमति देने की स्वीकृति दी गयी थी.

100 सीटें बढ़ाने के लिए केवल आधारभूत संरचना को विकसित करने पर 120 करोड़ रुपये का खर्च होना है. इसमें 60 प्रतिशत यानी 72 करोड़ रुपये केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत यानी 48 करोड़ रुपये राज्य सरकार देगी. बाकि सभी मदों का खर्च राज्य सरकार को उठाना होगा. इसमें कुछ और संशोधित किया गया है, जिसकी मंजूरी के लिए प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा गया है.

एकेडमिक ब्लॉक, 100 बेड का हॉस्टल निर्माण पूरा :

रिम्स में एमबीबीएस की 250 सीटों की क्षमता पाने के लिए एनएमसी की गाइडलाइन के अनुरूप इएनटी विभाग में मॉड्यूलर ओटी शुरू होना था, जिसे संचालित किया जा रहा है. वहीं, कार्डियोथोरेसिक एंड वास्कुल सर्जरी काे शुरू करने के अलावा मॉड्यूलर ओटी का निर्माण पूरा हो गया है. इसके अलावा नया एकेडमिक ब्लॉक, 100 बेड का हॉस्टल और नयी लाइब्रेरी का निर्माण भी कर लिया गया है. रिम्स मेें कई नये विभाग को भी शुरू कर दिया गया है. कुछ विभाग को खोलने की प्रक्रिया चल रही है.

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version