एमसीआइ कर रही जूम ऐप से रिम्स के विभागों का निरीक्षण

कोरोना काल में एमसीआइ के निरीक्षण का तरीका भी बदल गया है. एमसीआइ की टीम के एक्सपर्ट अब जूम ऐप के जरिये ही निरीक्षण कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2020 11:47 PM

रांची : कोरोना काल में एमसीआइ के निरीक्षण का तरीका भी बदल गया है. एमसीआइ की टीम के एक्सपर्ट अब जूम ऐप के जरिये ही निरीक्षण कर रहे हैं. गुरुवार को रिम्स के सर्जरी विभाग का निरीक्षण किया गया. इस दौरान एमसीआइ टीम ने विभाग को 24 पीजी सीट की स्थायी मान्यता देने संबंधी जानकारी ली.

टीम ने परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों का जूम ऐप द्वारा ही अवलोकन किया. वहीं, अन्य विभाग की व्यवस्था के बारे में जाना. शुक्रवार को इएनटी व पीएसएम विभाग का निरीक्षण किया गया. रिम्स की प्रभारी निदेशक डॉ मंजू गाड़ी ने बताया कि शनिवार को जनरल मेडिसिन व फार्माकोलॉजी विभाग का निरीक्षण किया जायेगा.

वहीं, इएनटी व पीएसएम का निरीक्षण जारी रहेगा. कोरोना के कारण एमसीआइ टीम नहीं आयी है. ऑनलाइन निरीक्षण हो रहा है. डाॅक्यूमेंट वेरिफिकेशन को अपलोड करके भेज दिया जा रहा है. टीम अपनी रिपोर्ट एमसीआइ को भेज देगी. वहां से अंतिम फैसला किया जायेगा.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version