Volleyball: एमसीएल बना अंतर कोल इंडिया वॉलीबॉल प्रतियोगिता का विजेता

सीसीएल के गांधीनगर मैदान में आयोजित कोल इंडिया अंतर कंपनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता-2024 की विजेता महानदी कोल फील्ड्स (एमसीएल) की टीम रही.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 8:09 PM
an image

कुणाल शर्मा को मिला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार वरीय संवाददाता रांची . सीसीएल के गांधीनगर मैदान में आयोजित कोल इंडिया अंतर कंपनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता-2024 की विजेता महानदी कोल फील्ड्स (एमसीएल) की टीम रही. सोमवार की देर रात खेले गये रोमांचक फाइनल मुकाबले में एमसीएल ने एनसीएल को 3-1 से हराया. मैच का स्कोर 26-24, 25-23, 19-25 और 25-17 रहा. फाइनल मैच में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सुधांशु मोहन साहू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया. उनके बेहतरीन खेल के लिए बेस्ट डिफेंडर का अवार्ड भी दिया गया. बेस्ट स्मैशर का पुरस्कार अरुण कुमार वैद्य को मिला. बेस्ट लिफ्टर का पुरस्कार सुजीत कुमार को दिया गया. पूरे टूर्नामेंट में अपने असाधारण खेल कौशल के लिए कुणाल शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला. फाइनल में विजेताओं को पुरस्कार सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने दिया. विशिष्ट अतिथि हर्ष नाथ मिश्र उपस्थित थे. पारा खिलाड़ियों का विशेष सम्मान फाइनल मैच से पहले सिटिंग वॉलीबॉल का प्रदर्शन किया गया. पारा खिलाड़ियों ने अपने अदम्य साहस और जज्बे का परिचय दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version