रांची के लालपुर सब्जी मंडी में शिफ्ट हुए मांस-मछली के दुकानदार, हटा अतिक्रमण

मांस-मछली के दुकानदारों को व्यवस्थित करने के बाद अब नगर निगम की टीम इस मार्केट के सब्जी विक्रेताओं को व्यवस्थित करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2023 8:17 AM

Ranchi News: राजधानी रांची के लालपुर सब्जी मंडी के मांस-मछली विक्रेताओं को मंगलवार को डिस्टिलरी पुल स्थित मार्केट में शिफ्ट कर दिया गया. दुकानदारों को हटाने के लिए सुबह में ही निगम की इंफोर्समेंट टीम यहां पहुंच गयी थी. यहां आकर निगम की टीम ने कहा कि अब अगर कोई दुकानदार यहां दुकान लगाते पाये गये, तो उसके सारे सामान जब्त कर लिये जायेंगे. इसके बाद एक-एक कर दुकानदार सड़क किनारे से सामान लेकर मार्केट में शिफ्ट होते गये. दुकानदारों के शिफ्ट होने के बाद निगम ने जेसीबी मंगा कर दुकान लगाने के लिए लगाये गये सभी स्ट्रक्चर को तोड़ दिया. साथ ही जेसीबी से जमीन को समतल करा दिया.

15 दिनों केे अंदर व्यवस्थित होंगे सब्जी दुकानदार

मांस-मछली के दुकानदारों को व्यवस्थित करने के बाद अब नगर निगम की टीम इस मार्केट के सब्जी विक्रेताओं को व्यवस्थित करेगी. इसके लिए नवनिर्मित मार्केट के सामने की खाली जमीन, बिरसा समाधि स्थल से पीस रोड तक की खाली जमीन व स्वामी विवेकानंद पार्क की दीवार को पीछे कर इन दुकानदारों को बसाने की तैयारी है.

15 नवंबर 2022 को किया गया था उदघाटन

डिस्टिलरी पुल स्थित सब्जी मंडी का उदघाटन 15 नवंबर 2022 को हुआ था. 5.17 करोड़ की लागत से बने इस मार्केट में 140 चबूतरा का निर्माण किया गया है. अंडरग्राउंड इस मार्केट की छत पर भी 140 दुकानदारों को बसाने की योजना है.

हटीं दुकानें, सड़क हुई चौड़ी

आम दिनों में जहां इन दुकानों के कारण डिस्टिलरी पुल के समीप जाम लगा रहता था. अब इन दुकानदारों के हट जाने से मंगलवार को यहां सड़क काफी चौड़ी दिखी. सड़क खाली होने के कारण दिन भर चालक सरपट पुल के पास वाहन दौड़ते दिखे.

Also Read: रांची नगर निगम ने मांस-मछली की दुकानों को लालपुर सब्जी मार्केट में लगाने की दी चेतावनी, नहीं तो आवंटन रद्द

Next Article

Exit mobile version