रांची के लालपुर में मांस-मछली की दुकानों को एक सप्ताह में किया जायेगा शिफ्ट, जानिए कारण
राजधानी रांची के लालपुर में मांस-मछली की दुकानों को सप्ताह शिफ्टिंग और सभी सब्जी विक्रेताओं को 15 दिन में सड़क से हटाया दिया जायेगा. यह निर्णय वेंडिंग कमेटी की बैठक में लिया गया है.
Jharkhand News: रांची के लालपुर सब्जी मंडी में एक सप्ताह के अंदर मांस व मछली के सारे दुकानदारों की शिफ्टिंग की जायेगी. मांस-मछली के दुकानों के शिफ्टिंग के एक सप्ताह और सभी सब्जी विक्रेताओं को 15 दिन में सड़क से हटाया दिया जायेगा. उक्त निर्णय मंगलवार को निगम सभागार में आयोजित टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में लिया गया. बैठक को नगर आयुक्त शशि रंजन ने संबोधित किया.
बैठक को संबोधित करते हुए नगर आयुक्त शशि रंजन ने कहा कि 74 मांस-मछली के दुकानदारों को शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है. सबसे पहले इन्हें शिफ्ट किया जायेगा. इसके बाद सब्जी विक्रेताओं की शिफ्टिंग होगी. अगर इन विक्रेताओं के शिफ्टिंग के दौरान जगह की कमी हुई तो स्वामी विवेकानंद पार्क के बाउंड्री वॉल को पीछे किया जायेगा. लेकिन सड़क पर दुकानें नहीं रहेंगी. बैठक में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, ट्रैफिक डीएसपी सहित टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.
मार्केट की छत व समाधि स्थल के बगल के खाली भूखंड पर बसाने की भी है योजना
बैठक में डिप्टी मेयर ने कहा कि लालपुर सब्जी मार्केट (Lalpur Vegetable Market) में अगर मांस-मछली के दुकानों को छोड़ दिया जाये तो 250 के आसपास सब्जी दुकानदार हैं. इन दुकानदारों को निगम चाहे तो सब्जी मार्केट की छत पर व बिरसा समाधि स्थल से लेकर पीस रोड के किनारे तक के खाली जमीन पर आराम से बसा सकता है. इसके लिए अतिरिक्त जमीन खोजने की जरूरत नहीं है.
Also Read: रांची के इस जगह पर 15 अप्रैल से लगेगी नाइट मार्केट, जानें नगर निगम ने क्या रखी है शर्त