13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : मेकन गैर कार्यपालक कर्मचारियों का हुआ वेतन पुनरीक्षण

इस समझौता से लगभग 138 गैर कार्यपालक कर्मचारी लाभान्वित होंगे.

रांची. मेकन प्रबंधन एंव मेकन इंप्लाइज यूनियन के बीच मंगलवार को गैर कार्यपालक कर्मचारियों के लिए वेतन पुनरीक्षण समझौता हुआ. यह समझौता एक जनवरी 2017 से प्रभावी होगा. वास्तविक वेतन लाभ 01 अप्रैल 2020 से देय होगा. इस समझौता से लगभग 138 गैर कार्यपालक कर्मचारी लाभान्वित होंगे. यह समझौता मेकन क्षेत्रीय श्रमायुक्त (केंद्रीय, रांची) नयन माणिक त्रिपुरा, मेकन के कार्यपालक निदेशक (धातु) सजल कुमार भट्टाचार्जी, वरिष्ठ महाप्रबंधक प्रभारी (मानव संसाधन) रविंद्र अग्रवाल, यूनियन अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह एवं महासचिव वीरेश कुमार सिंह की उपस्थिति में हुआ. मौके पर मेकन के निदेशक वित्त मुकेश कुमार भी मौजूद थे.

एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव कराने का निर्णय

रांची. एडवोकेट एसोसिएशन, झारखंड हाइकोर्ट की आमसभा मंगलवार को हुई. आमसभा में सर्वसम्मति से सत्र 2024-2026 के लिए पदाधिकारियों का चुनाव कराने का निर्णय लिया गया. साथ ही शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए तीन सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया गया. समिति में वरीय अधिवक्ता वीपी सिंह को चीफ रिटर्निंग अफसर नियुक्त किया गया. इनके अलावा मृणाल कांति राय व विजय राय को समिति में सदस्य बनाया गया. यह समिति सत्र 2024-2026 के लिए पदाधिकारियों के चुनाव कार्यक्रम का संचालन करेगी. आमसभा की अध्यक्षता एसोसिएशन की अध्यक्ष ऋतु कुमार ने की, जबकि महासचिव नवीन कुमार ने संचालन किया. मौके पर सैंकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें