रांची. अरगोड़ा थाना की पुलिस ने चार किलो गांजा के साथ सेंटरिंग मिस्त्री ओडिसा निवासी शिवा प्रधान व मीट दुकान संचालक पुंदाग निवासी आरिफ खान को गिरफ्तार किया है. इनके पास से गांजा, दो मोबाइल और एक स्कूटी बरामद किया गया है. गांजा का सप्लायर ओडिसा का किंग पिन है. उसकी जानकारी भी पुलिस को मिल गयी है. पुलिस ओडिसा पुलिस की मदद से किंग पिन को गिरफ्तार करेगी. यह जानकारी एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. एसएसपी ने बताया कि शिवा प्रधान को मीट खरीदने के दौरान आरिफ खान से दोस्ती हुई थी. आरिफ खान का हरमू चौक पर मीट की दुकान है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि हरमू चौक के पास अवैध रूप से गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थ की खरीद-बिक्री की जा रही है. सूचना के बाद हटिया डीएसपी के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर छापेमारी कर दो लोगों को पकड़ा. दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास से अलग-अलग पैक किए हुए दो पैकेट में गांजा बरामद किया गया. छापेमारी के दौरान एक तस्कर भागने में सफल रहा. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में गांजा की खरीद-बिक्री करने की बात स्वीकार की है.
चार किलो गांजा के साथ मिस्त्री व मीट विक्रेता गिरफ्तार
अरगोड़ा थाना की पुलिस ने चार किलो गांजा के साथ सेंटरिंग मिस्त्री ओडिसा निवासी शिवा प्रधान व मीट दुकान संचालक पुंदाग निवासी आरिफ खान को गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement