Lawn ball: पदक विजेता लॉन बॉल खिलाड़ियों का स्वागत
राष्ट्रीय लॉन बॉल प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीता और अंडर-25 और पुरुष वर्ग में चैंपियन बने.
रांची. राष्ट्रीय लॉन बॉल प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीता और अंडर-25 और पुरुष वर्ग में चैंपियन बने. वहीं 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए क्वालिफाई भी किया. शनिवार को सभी खिलाड़ी रांची पहुंचे, जहां सभी को माला पहनाकर स्वागत किया गया. लॉन बॉल संघ के सचिव सह कोच मधुकांत पाठक ने कहा कि जल्द ही अभ्यास कैंप रांची में लगाया जायेगा. वहीं इस अवसर पर खिलाड़ियों में दिनेश कुमार, सुनील बहादुर, प्रिंस महतो, अभिषेक लकड़ा, आलोक लकड़ा, मोहम्मद वसीम, दुबराज, लवली चौबे, रूपा रानी तिर्की, सरिता तिर्की, कविता, रेशमा, अन्नू सेठ, खुशबू कुमारी सहित स्वागत करने वालों में देवेंद्र सिंह, शशि सिंह, रितेश झा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है