झारखंड: मेधा डेयरी की दही खाओ-इनाम पाओ प्रतियोगिता 20 जनवरी को, सर्वाधिक दही खानेवाले होंगे पुरस्कृत
मेधा डेयरी के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिभागियों को निर्धारित समय में दही खाने का मौका दिया जाएगा. इसके लिए कंपनी द्वारा जारी नंबरों पर कॉल या ह्वाट्एप पर खुद को रजिस्टर्ड कराना होगा.
रांची: मेधा डेयरी की दही खाओ-इनाम पाओ प्रतियोगिता 20 जनवरी को होगी. यह प्रतियोगिता रांची के होटवार स्थित मेधा डेयरी में सुबह 11 बजे शुरू होगी. प्रतियोगिता में पुरुष, महिला और सीनियर सिटीजन के लिए अलग-अलग वर्ग है. यह जानकारी होटवार स्थित प्लांट में मेधा डेयरी के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने दी. आप दही खाने के शौकीन हैं, तो ये बेहतर मौका है. सर्वाधिक दही खाकर आप विजेता बन सकते हैं और पुरस्कृत किए जाएंगे. इस प्रतियोगिता की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें सभी वर्गों को मौका दिया गया है. आप महिला हैं, पुरुष हैं या बुजुर्ग (सीनियर सिटीजन). हर कोई इसमें भाग ले सकता है.
मेधा डेयरी के प्रबंध निदेशक ने दी जानकारी
मेधा डेयरी की ओर से दही खाओ-इनाम पाओ प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. 20 जनवरी को रांची के होटवार स्थित मेधा डेयरी में प्रतियोगिता होगी. सुबह 11 बजे से प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. मेधा डेयरी के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिभागियों को निर्धारित समय में दही खाने का मौका दिया जाएगा. इसके लिए कंपनी द्वारा जारी नंबरों पर कॉल या ह्वाट्एप पर खुद को रजिस्टर्ड कराना होगा. निर्धारित समय में सबसे अधिक दही खानेवाले को पुरस्कृत किया जाएगा.
प्रतिभागियों को खुद को रजिस्टर्ड करना होगा
मेधा डेयरी की ओर से आयोजित दही खाओ-इनाम पाओ प्रतियोगिता में रजिस्टर्ड प्रतिभागियों को 20 जनवरी की सुबह 10 बजे मेधा डेयरी, होटवार (रांची) में वैध फोटो प्रमाण पत्र के साथ आना होगा. इसके बाद ही वे प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए मेधा डेयरी के मोबाइल नंबर (7544003456, 7544003449, 7360035223) पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं.
Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जो वर्षों से है वीरान, ये है वजह