Ranchi news : सरकारी कार्यालयों के बाहर लगेगा मेधा डेयरी का बूथ

पशुपालन विभाग करेगा पहल

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 12:13 AM

रांची. झारखंड के सरकारी कार्यालयों के बाहर मेधा डेयरी के बूथ लगाये जायेंगे. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग इसे लेकर सरकार से स्थल मुहैया कराने का अनुरोध करेगा. इसका उद्देश्य राज्य के अंदर मेधा डेयरी को बढ़ावा देना और उसका प्रचार-प्रसार करना है. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने गुरुवार को पशुपालन निदेशालय में झारखंड मिल्क फेडरेशन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. कई निर्देश दिये. बैठक के दौरान मेधा डेयरी के प्रचार-प्रसार की बात कही गयी. इसके लिए शहरी क्षेत्र में स्कूल के बाहर मेधा डेयरी के अस्थायी बूथ दिखेंगे. स्कूली बच्चों के बीच मेधा डेयरी के उत्तम उत्पाद उपलब्ध कराये जायेंगे. विभाग का मानना है कि स्कूली बच्चे मेधा डेयरी के प्रचार के सबसे सशक्त माध्यम हो सकते हैं. इसके लिए स्कूल के बाहर मेधा डेयरी द्वारा कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. रांची के मांडर, चान्हो, बेड़ो प्रखंड में भी मेधा डेयरी का बूथ खोलने का निर्देश विभागीय मंत्री ने दिया. वहीं जमशेदपुर के बजाय सरायकेला खरसावां जिले में डेयरी प्लांट के लिए स्थल चयन का निर्देश दिया. पशुपालन विभाग द्वारा संचालित फॉर्मर ट्रेनिंग सेंटर को आवासीय बनाने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया गया. ऐसे ट्रेनिंग सेंटर पर 200 से 300 किसानों की आवासीय ट्रेनिंग हो सकेगी. जबकि गो सेवा आयोग के साथ कार्यशाला आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया. इस कार्यशाला में गो पालकों को कई तरह की जानकारी दी जायेगी. मंत्री ने कहा कि फेडरेशन के साथ- साथ डेयरी को-अॉपरेटिव सोसाइटी का गठन किया जाये. यह झारखंड के लिए सफल साबित होगा. ऐसा कर ग्रामीण स्तर पर लोगों को जोड़ा जा सकता है. इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा और विभाग अपना लक्ष्य पाने में भी सफल साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version