कांके रोड की पीएचडी कॉलोनी में खुला मेधा मिल्क बूथ
कांके रोड की पीएचडी कॉलोनी में खुला मेधा मिल्क बूथ
रांची : झारखंड राज्य दुग्ध उत्पादक सहकारी महासंघ (जेएमएफ) ने मंगलवार को कांके रोड स्थित पीएचडी कॉलोनी में मेधा मिल्क बूथ खोला. उदघाटन मेधा डेयरी के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने किया.
श्री सिंह ने कहा कि मिल्क बूथ खुलने से यहां के लगभग 500 घरों के लोगों को सुविधा होगी. बूथ में दूध, दही, पनीर, पेडा, लस्सी, खीरमिक्स आदि सामान उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा कि मेधा डेयरी जेएमएफ की इकाई है.
यह मेधा ब्रांड के नाम से झारखंड के साथ-साथ निकटवर्ती राज्यों में भी दूध एवं दूध से बने उत्पादों की आपूर्ति करती है. मौके पर मेधा डेयरी के महाप्रबंधक पवन कुमार मारवाह, अमृतेश कुमार, रवि कुमार आदि मौजूद थे.
posted by : sameer oraon