मीडिया कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के सिंगल का खिताब आदिल के नाम, डबल्स में आनंद-आदिल बने चैंपियन

Media Cup Badminton Tournament: द रांची प्रेस क्लब की ओर से आयोजित 2 दिवसीय मीडिया कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के सिंगल में आदिल हसन और डबल्स में आदिल हसन और आनंद मोहन की जोड़ी ने खिताब जीता.

By Mithilesh Jha | January 20, 2025 10:26 AM
an image

Media Cup Badminton Tournament: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के स्टेडियम में बने रैकेट्स कैंप्स में आयोजित दो दिवसीय मीडिया कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के सिंगल में आदिल हसन और डबल्स में आनंद मोहन और आदिल हसन की जोड़ी ने खिताब जीता. द रांची प्रेस क्लब की ओर से आयोजित इस 2 दिवसीय टूर्नामेंट में बैडमिंटन के प्रति पत्रकारों की दीवानगी देखने को मिली. दिन भर रिपोर्टिंग और देर रात तक डेस्क पर काम करने वाले पत्रकारों ने एक खिलाड़ी के रूप में कोर्ट में जमकर पसीना बहाया.

आदिल हसन ने अभिषेक सिन्हा को सीधे सेट में हराया

एकल मुकाबले के फाइनल मैच में आदिल हसन ने लगातार 2 सेट जीतकर अभिषेक सिन्हा को शिकस्त दी और ट्रॉफी पर कब्जा किया. डबल्स के खेले गए संघर्षपूर्ण मैच में आदिल हसन और आनंद मोहन की जोड़ी ने अभिषेक सिन्हा और मोनू कुमार की जोड़ी को 2-1 से पराजित किया. सिंगल और डबल्स के दोनों ही फाइनल मैच रोमांचक रहे.

अजय नाथ शाहदेव ने विजेता और उपविजेता को दिए पुरस्कार

फाईनल मैच के सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि अजय नाथ शाहदेव ने ट्रॉफी और विनय वर्मा ने ईयर बड्स देकर पुरस्कृत किया. उप विजेता खिलाड़ियों को भी पुरस्कार के रूप में ईयर बड्स दिए गए. अजय नाथ शाहदेव ने प्रेस क्लब को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल से तन-मन दोनों स्वस्थ्य रहता है. इसलिए अपने जीवन में सभी लोगों को एक खेल जरूर शामिल रखना चाहिए.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रांची प्रेस क्लब की परंपरा कायम रहे – विनय कुमार

वरिष्ठ पत्रकार विनय कुमार ने खिलाड़ियों की हौसलाआफजाई करते हुए कहा कि रांची प्रेस क्लब के द्वारा शुरू की गई यह परंपरा कायम रहे. प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने सफल आयोजन में अपनी भूमिका निभाने के लिए कमेटी और सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दी.

रांची की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अध्यक्ष से कार्यकारिणी सदस्य तक सफल आयोजन में रहे सक्रिय

टूर्नामेंट को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र लाल सोरेन, सचिव अमरकांत, कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह, सह सचिव रतनलाल, स्पोर्ट्स कमेटी के कन्वेनर मोनू कुमार, कार्यसमिति सदस्य आलोक सिन्हा, विजय मिश्र, आरजे अरविंद, चंदन भट्टाचार्य, संजय सुमन, सौरभ शुक्ला सहित सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

इसे भी पढ़ें

IAS अफसर के 1 बेटे का 6 साल में 3 बार 3 जगह हुआ जन्म, ऐसे हुआ खुलासा, यहां देखें दस्तावेज

20 जनवरी 2025 को 14 किलो का गैस सिलेंडर आपको कितने में मिलेगा, यहां देखें कीमत

झारखंड पुलिस एसोसिएशन के चुनाव का ऐलान, 1 फरवरी से नामांकन, 28 को मतदान

किताबों को कभी न छोड़ें, इंटरनेट का उपयोग रेफरेंस की तरह करें, डिबेट में बोले बच्चे

पुलिस को परिसर या गोदाम सील करने का अधिकार नहीं, बोले गिरिडीह बार एसोसिएशन के चेयरमैन प्रकाश सहाय

Exit mobile version