रांची: नये मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिए जमीन का चयन, भूमि के कुछ हिस्से पर पाया गया अतिक्रमण

सरकार को बताया गया है कि राजधानी के आसपास इतनी जमीन सिर्फ बीएयू के पास है, जिसका उपयोग नहीं किया जा रहा है. ऐसे में मेडिकल कॉलेज खुलने से उक्त जमीन का सही उपयोग हो पायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2023 9:52 AM

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद रांची जिला प्रशासन ने नये मेडिकल कॉलेज के लिए कांके में बीएयू की 140 एकड़ भूमि चिह्नित की है. इसका स्थल निरीक्षण कर सरकार को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है. बताया जाता है कि चिह्नित भूमि के कुछ हिस्से पर अतिक्रमण पाया गया है. ऐसे में सरकार ने प्रशासन को उक्त जमीन का सर्वे कराने का निर्देश दिया है.

सरकार को बताया गया है कि राजधानी के आसपास इतनी जमीन सिर्फ बीएयू के पास है, जिसका उपयोग नहीं किया जा रहा है. ऐसे में मेडिकल कॉलेज खुलने से उक्त जमीन का सही उपयोग हो पायेगा. इधर, जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों का सर्वे कराने के बाद उन्हें उनके हुनर के हिसाब से प्रशिक्षण भी दिया जायेगा.

प्रशिक्षण का जिम्मा झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) को दिया गया है. जेएसएलपीएस सर्वे के दौरान यह पता लगायेगा कि उक्त लोगों के पास क्या तकनीकी अनुभव या स्किल है. जेएसएलपीएस से प्रशिक्षण मिलने के बाद उक्त लोगों को मेडिकल कॉलेज में नौकरी दी जायेगी. प्रशासन का मानना है कि इससे लोग अपने भविष्य को लेकर आश्वस्त होंगे और अतिक्रमित जमीन देने पर सहमत हो जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version