मेडिकल अफसर नियुक्ति के लिए पांच जून तक भरे जायेंगे फॉर्म, साक्षात्कार के समय देना होगा यह प्रमाण पत्र

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने राज्य में 380 मेडिकल अफसर की नियुक्ति के लिए अॉनलाइन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार पांच जून तक फॉर्म भर सकेंगे. जबकि शुल्क का भुगतान छह जून तक होगा

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2020 2:55 AM

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने राज्य में 380 मेडिकल अफसर की नियुक्ति के लिए अॉनलाइन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार पांच जून तक फॉर्म भर सकेंगे. जबकि शुल्क का भुगतान छह जून तक होगा. पूर्व में फॉर्म भरने की तिथि आठ मई निर्धारित थी. आयोग ने लॉकडाउन के कारण फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को राहत देते हुए चिकित्सक के रूप में रजिस्ट्रेशन (निबंधन) सर्टिफिकेट जमा करने की अनिवार्यता समाप्त कर दी है.

अब वैसे उम्मीदवार, जिनकी लॉकडाउन के कारण रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं बन पाया है, वे अॉनलाइन फॉर्म के साथ जमा नहीं भी कर सकते हैं. लेकिन उन्हें साक्षात्कार के समय उक्त प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. हालांकि जिन उम्मीदवारों के पास पूर्व से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बने हुए हैं, वे ऑनलाइन फॉर्म के साथ अपना विवरण दे सकते हैं.

इस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के तहत भारतीय चिकित्सा परिषद तथा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय से एमबीबीएस की उपाधि तथा चिकित्सक के रूप में निबंधित होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल से कम से कम एक वर्ष का इंटर्नशिप का अनुभव भी होना चाहिए. नियुक्ति लिखित व मौखिक परीक्षा के आधार पर होगी.

उम्मीदवार की उम्र की गणना एक अगस्त 2020 को न्यूनतम 23 वर्ष होना चाहिए. जबकि अधिकतम उम्रसीमा अनारक्षित के लिए 35 वर्ष, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 37 वर्ष, महिला के लिए 38 वर्ष, एससी/एसटी के 40 वर्ष निर्धारित है.

Next Article

Exit mobile version